फतेहपुर: लोकसभा 2019 के चुनावों की तारीख का एलान हो चुका है. मौसम के साथ ही राजनीतिक तापमान भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार के नाम घोषित करने शुरु कर दिए हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से कांग्रेस ने राकेश सचान को उम्मीदवार घोषित किया.
राकेश सचान 2009 में सपा के सांसद रह चुके हैं और 2014 के आमचुनाव में मोदी लहर के चलते तीसरे स्थान पर थे. वहीं भाजपा सांसद निरंजन ज्योति ने यहां से विजय पताका फहराई थी, लेकिन इस बार सपा और बसपा के गठबंधन से फतेहपुर संसदीय सीट बसपा के खाते में चली गई है.
ऐसे में कुछ दिन पहले ही राकेश सचान ने समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन सचान का इस तरह कांग्रेस से हाथ मिलाना लोगों को रास नहीं आ रहा है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राकेश सचान का व्यवहार समाज मे अच्छा है, लेकिन अगर वह सपा से चुनाव लड़ते तो निश्चित ही जीत जाते, साथ ही कहा कि जिले में कांग्रेस का जनाधार बहुत ही कम है. ऐसे में पार्टी को किसी बड़े चेहरे को उतारना चाहिए था.