फतेहपुर: शहर के ताम्बेश्वर नगर चौराहे पर लगी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा हटाए जाने से नाराज लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चौराहे से हटाई गई प्रतिमा को फिर से वहीं पर स्थापित किए जाने की मांग की.
शहर के ताम्बेश्वर नगर चौराहे पर सविता समाज के लोगों ने लगभग एक महीना पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित की थी. इस चौराहे पर कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित किए जाने के साथ ही कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था.
विरोध कर रहे लोग यहां भगवान शिव की सवारी नन्दी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग कर रहे हैं. सविता समाज के लोग प्रतिमा के अनावरण की तैयारी में थे. इसी बीच जिला प्रशासन ने गुरुवार रात में चौराहे पर लगी प्रतिमा को वहां से हटाकर मालखाने में रखवा दिया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज लोगों ने यहां फिर से कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें-फतेहपुर: बच्चों को दिए गए घटिया स्वेटर, महज दो माह में उड़ी धज्जियां