ETV Bharat / state

प्रवीण तोगड़िया ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर केंद्र सरकार की मंशा पर उठाए सवाल - फतेहपुर

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

etv bharat
प्रवीण तोगड़िया
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 2:07 AM IST

फतेहपुर: जिले में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.

मीडिया से बातचीत करते प्रवीण तोगड़िया.

जिले के दौरे पर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि गुजरात में पटेलों के आंदोलन में सात लाख की भीड़ को लाठी और गोली के बल पर चार घंटे के भीतर खत्म करवाने वाली सरकार शाहीन बाग में बीस हजार महिलाओं को नहीं हटा पा रही है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाएं हिन्दुओं को जगाकर भारतीय जनता पार्टी की मार्केटिंग कर रही हैं.

अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के बारे में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हमने राम मंदिर बनाए जाने को लेकर बड़ा आंदोलन चलाया और आंदोलन के जरिए कांग्रेस और भाजपा दोनों सरकारों पर दबाव बनाया था. ताला खोलकर शिलान्यास करने का दबाव कांग्रेस की सरकार पर बनाया था और संसद में कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का दबाव भाजपा सरकार पर बनाया था.

हिन्दू समाज के आंदोलनों का ही परिणाम है कि अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. प्रवीण तोगड़िया ने उत्तर प्रदेश में किसानों की दयनीय दशा के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अन्ना जानवर खेतों में खड़ी फसल बर्बाद कर रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

ये भी पढ़ें- फतेहपुर : 'मन की बात' कार्यक्रम ने छात्रों में भरा जोश, उत्साहित दिखे छात्र

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने हिन्दूवादी नेताओं की हत्या पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि एक तरफ हिन्दू हितों की बात करने वाले नेताओं की हत्या हो रही है तो दूसरी तरफ जिहादियों की ताकत में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि उनका संगठन हिंदुओं की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहा है, जिस पर फोन करने पर देश में किसी भी समस्या में फंसे हिंदुओं की मदद की जाएगी.

फतेहपुर: जिले में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.

मीडिया से बातचीत करते प्रवीण तोगड़िया.

जिले के दौरे पर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि गुजरात में पटेलों के आंदोलन में सात लाख की भीड़ को लाठी और गोली के बल पर चार घंटे के भीतर खत्म करवाने वाली सरकार शाहीन बाग में बीस हजार महिलाओं को नहीं हटा पा रही है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाएं हिन्दुओं को जगाकर भारतीय जनता पार्टी की मार्केटिंग कर रही हैं.

अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के बारे में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हमने राम मंदिर बनाए जाने को लेकर बड़ा आंदोलन चलाया और आंदोलन के जरिए कांग्रेस और भाजपा दोनों सरकारों पर दबाव बनाया था. ताला खोलकर शिलान्यास करने का दबाव कांग्रेस की सरकार पर बनाया था और संसद में कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का दबाव भाजपा सरकार पर बनाया था.

हिन्दू समाज के आंदोलनों का ही परिणाम है कि अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. प्रवीण तोगड़िया ने उत्तर प्रदेश में किसानों की दयनीय दशा के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अन्ना जानवर खेतों में खड़ी फसल बर्बाद कर रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

ये भी पढ़ें- फतेहपुर : 'मन की बात' कार्यक्रम ने छात्रों में भरा जोश, उत्साहित दिखे छात्र

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने हिन्दूवादी नेताओं की हत्या पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि एक तरफ हिन्दू हितों की बात करने वाले नेताओं की हत्या हो रही है तो दूसरी तरफ जिहादियों की ताकत में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि उनका संगठन हिंदुओं की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहा है, जिस पर फोन करने पर देश में किसी भी समस्या में फंसे हिंदुओं की मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.