फतेहपुर: कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिवसीय लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसके अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सख्त है. आवश्यक सेवा में लगे हुए कुछ लोगों के लिए पास की व्यवस्था की गई है, जो पास दिखा कर बाहर जा सकते हैं. अन्य सभी लोगों के लिए बेवजह घर से निकलने पर कार्रवाई की जा रही है. शहर के सभी चौराहों पर पुलिस बल कड़ी निगरानी कर रहा है, ताकि लॉकडाउन का उल्लंघन न हो और बेवजह लोग एक जगह एकत्र न हो सकें.
स्वास्थ्य सेवाएं, राशन सामग्री, सब्जियों जैसी कुछ आवश्यक वस्तुओं के लिए लोग घरों से बाहर तो निकल सकते हैं, लेकिन बेवजह घूमते हुए पाए जाने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस बल द्वारा शहर की सभी सीमाओं सहित छोटे-बड़े चौराहों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. आने वाले लोगों से उनके घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है. इसके साथ ही उनको कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस द्वारा माइक लगा कर चौराहों समेत शहर में गस्त करके लोगों को इससे बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं और उनका अनुपालन करने का आग्रह भी किया जा रहा है.
सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन पर शहरवासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. कुछ लोग हैं जो बेवजह घर से निकलते हैं. पूछने पर उचित कारण नहीं बता पाते हैं. ऐसे लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. अभी तक जहां कोतवाली क्षेत्र में 200 गाड़ियों का चालान काटा जा चुका है, वहीं 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर