फतेहपुरः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसके पालन हेतु लोगों से सहयोग की अपील के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैद किए गए हैं. इसी के मद्देनजर जिले की भी सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. साथ ही बैरियर लगाकर सख्त निगरानी के लिए पुलिसबल को भी तैनात किया गया है.
8 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत
जिले में प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, जो लॉकडाउन को सफल करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह घर से बाहर तो घूम रहे हैं, लेकिन उचित कारण नहीं बता पाते. इसकी वजह से लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन के पहले दिन 8 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें- शुगर मरीज को बताया कोरोना सक्रंमित, प्रतापगढ़ का नर्सिंग होम सील
घरों में ही रहने की अपील
प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. साथ ही बिना आवश्यक कार्य घर से बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं इस दौरान जिले में किसी प्रकार की अशांति न फैले इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.
संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरा जनपद एकजुट
सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा ने बताया कि इस खतरनाक संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरा जनपद एकजुट है और बढ़-चढ़कर हर प्रकार से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. ऐसे में जो लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं आठ लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.