ETV Bharat / state

फतेहपुर: गैर राज्य से बसों में भरकर पहुंचे लोग, मेडिकल परीक्षण के बाद मिला प्रवेश - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के फतेहपुर में गैर राज्य से पहुंचे लोगों को शहर प्रवेश पर लगे बैरियर में पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें रोक लिया गया. इसके बाद वहां पर तैनात मेडिकल टीम ने सभी यात्रियों का मेडिकल परीक्षण किया गया और हाथों को सैनिटाइज करवाया. इसके बाद शहर में प्रवेश दिया.

गैर राज्य से लौटे लोगों को मेडिकल परीक्षण के बाद मिला प्रवेश.
गैर राज्य से लौटे लोगों को मेडिकल परीक्षण के बाद मिला प्रवेश.
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:35 PM IST

फतेहपुर: कोरोना संक्रमण के चलते देश में 21 दिवसीय देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. बहुत से लोग गैर प्रांतों में फंसे रह गए. ऐसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने निर्णय लेते हुए सरकारी व निजी वाहनों को अनुमति दी. जिस पर लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे.

ऐसा ही एक जत्था फतेहपुर जनपद पहुंचा, जहां शहर प्रवेश पर लगे बैरियर में पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें रोक लिया गया. इसके बाद वहां पर तैनात मेडिकल टीम द्वारा सभी यात्रियों का एक-एक करके मेडिकल परीक्षण किया गया और हाथों को सैनिटाइज करवाया गया.

गैर राज्य से लौटे लोगों को मेडिकल परीक्षण के बाद मिला प्रवेश.
गैर राज्य से लौटे लोगों को मेडिकल परीक्षण के बाद मिला प्रवेश.

स्वस्थ पाए जाने पर उनके हाथों पर मुहर लगाकर उन्हें शहर के अंदर प्रवेश दिया गया. इसके साथ ही मेडिकल टीम ने उन्हें निर्देश दिए कि वह घर पहुंचकर कम से कम 14 दिनों तक अपने आपको आइसोलेट रखें, जिससे उन्हें और उनके परिवार को किसी प्रकार का खतरा न रहे. लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया. सभी ने लाइन में खड़े होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और सभी एहतियात बरतने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन : दिव्यांग साथी को कंधे पर बैठाकर फतेहपुर पैदल निकला युवक

शहर के प्रवेश बैरियर पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. आगे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए उनके हाथों पर मोहर लगाई जा रही है. अभी तक हमें कोई भी अस्वस्थ व्यक्ति नहीं मिला है. यदि कोई मिलता भी है तो हमारे पास पर्याप्त व्यवस्था है.

फतेहपुर: कोरोना संक्रमण के चलते देश में 21 दिवसीय देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. बहुत से लोग गैर प्रांतों में फंसे रह गए. ऐसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने निर्णय लेते हुए सरकारी व निजी वाहनों को अनुमति दी. जिस पर लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे.

ऐसा ही एक जत्था फतेहपुर जनपद पहुंचा, जहां शहर प्रवेश पर लगे बैरियर में पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें रोक लिया गया. इसके बाद वहां पर तैनात मेडिकल टीम द्वारा सभी यात्रियों का एक-एक करके मेडिकल परीक्षण किया गया और हाथों को सैनिटाइज करवाया गया.

गैर राज्य से लौटे लोगों को मेडिकल परीक्षण के बाद मिला प्रवेश.
गैर राज्य से लौटे लोगों को मेडिकल परीक्षण के बाद मिला प्रवेश.

स्वस्थ पाए जाने पर उनके हाथों पर मुहर लगाकर उन्हें शहर के अंदर प्रवेश दिया गया. इसके साथ ही मेडिकल टीम ने उन्हें निर्देश दिए कि वह घर पहुंचकर कम से कम 14 दिनों तक अपने आपको आइसोलेट रखें, जिससे उन्हें और उनके परिवार को किसी प्रकार का खतरा न रहे. लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया. सभी ने लाइन में खड़े होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और सभी एहतियात बरतने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन : दिव्यांग साथी को कंधे पर बैठाकर फतेहपुर पैदल निकला युवक

शहर के प्रवेश बैरियर पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. आगे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए उनके हाथों पर मोहर लगाई जा रही है. अभी तक हमें कोई भी अस्वस्थ व्यक्ति नहीं मिला है. यदि कोई मिलता भी है तो हमारे पास पर्याप्त व्यवस्था है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.