फतेहपुरः कोरोना संक्रमण के भय से धार्मिक स्थल भी अछूते नहीं रह गए हैं. धार्मिक स्थलों पर भी शर्तें एवं बंदिशें प्रभावी हो गई हैं. किसी भी प्रकार से अधिक लोग एक जगह एकत्र न हो सकें और कोविड-19 की श्रृंखला आगे न बढ़ सके. इसके लिए लोगों से सभी प्रकार की पूजा-प्रार्थना अपने घरों से करने की अपील की गई है. शुक्रवार को जिले की किसी भी मस्जिद में नमाज नहीं अदा की गई, बल्कि लोगों ने सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए घरों में नमाज अदा किया.
शहर काजी ने बताया कि हम लोगों की तरफ से यह ऐलान हुआ कि सभी लोग अपने घरों से ही नमाज अदा करेंगे. मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए सिर्फ इमाम, मुवज्जि और उस्फुद्दाम को ही इजाजत है. इसका सभी ने पालन किया और सभी ने घरों से नमाज अदा किए.
इसे भी पढ़ें- फतेहपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन कर मदरसा चला रहे तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज