ETV Bharat / state

फतेहपुर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक की मौत, 6 लोग घायल - सीओ कपिलदेव

यूपी के फतेहपुर में दो पक्षों में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
हुसैनगंज थाना क्षेत्र .
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:36 AM IST

फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे और कुल्हाड़ियां चलीं. दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई.

थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव निवासी बुद्दीलाल की 09 वर्षीय पुत्री घर से किसी काम से कहीं जा रही थी. रास्ते से निकलने को लेकर बुद्दीलाल और उसके पड़ोसी विनोद कुमार में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मामला बढ़ गया. बुद्दीलाल ने अपने परिजनों सहित विनोद और उसके परिवार पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. हमले में विनोद घायल हो गए. दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने विनोद के चाचा को कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर में इलाज के दौरान विनोद के चाचा राजपाल की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के भतीजे की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मारपीट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

सीओ कपिलदेव ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव निवासी विनोद कुमार ने तहरीर दी कि उनके पड़ोसी बुद्दीलाल की 09 वर्षीय पुत्री रास्ते से जा रही थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. बुद्दीलाल ने परिवार वालों के साथ मिलकर विनोद कुमार और उनके चाचा राजपाल पर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजपाल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कराई जा रही है.

फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे और कुल्हाड़ियां चलीं. दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई.

थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव निवासी बुद्दीलाल की 09 वर्षीय पुत्री घर से किसी काम से कहीं जा रही थी. रास्ते से निकलने को लेकर बुद्दीलाल और उसके पड़ोसी विनोद कुमार में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मामला बढ़ गया. बुद्दीलाल ने अपने परिजनों सहित विनोद और उसके परिवार पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. हमले में विनोद घायल हो गए. दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने विनोद के चाचा को कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर में इलाज के दौरान विनोद के चाचा राजपाल की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के भतीजे की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मारपीट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

सीओ कपिलदेव ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव निवासी विनोद कुमार ने तहरीर दी कि उनके पड़ोसी बुद्दीलाल की 09 वर्षीय पुत्री रास्ते से जा रही थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. बुद्दीलाल ने परिवार वालों के साथ मिलकर विनोद कुमार और उनके चाचा राजपाल पर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजपाल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.