फतेहपुर: कोविड-19 से बचाव के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन में जिले के लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसके विरुद्ध जारी जंग धर्म गुरुओं से लेकर आम जनता जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रही है. इसी क्रम में पवित्र रमजान-ए-मुबारक माह को लेकर धर्म गुरुओं ने मुस्लिम भाइयों से अपील है कि वह सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन करें.
घरों में करें इबादत
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने सभी इबादत कर्ताओं से अपील कि कोरोना को देखते हुए मस्जिदों में नमाज पढ़ने न जाएं. पांचों वक्त की नमाज एवं तरावीह घरों में ही पढ़े. अल्लाह की इबादत करते हुए रोजा इफ्तार घर में करें. बाजार में खरीदारी करते समय फिजिकल दूरी का विशेष ध्यान रखें.
कोरोना संक्रमित नहीं
बता दें कि अभी तक जनपद में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. हालांकि 350 से अधिक लोगों के जांच के सैंपल जरूर भेजे गए थे, जिनमें 250 से ज्यादा की रिपोर्ट नेगेटिव हैं, लेकिन आगे भी सतर्कता बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है.
जीत होगी हमारी डीएम
डीएम संजीव सिंह का कहना है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में धर्मगुरुओं से लेकर आम जनपद वासी जागरूक एवं सहयोगात्मक हैं, मीडिया भी सकारात्मक है. सभी का सहयोग इसी प्रकार बना रहे तो हमारी जीत सुनिश्चित है.