फतेहपुरः जिले में सनसनीखेज ढंग से हुई एक वारदात में तीन दिन पहले अगवा किए गए बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ है. मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव से इकलौते बेटे का शव बरामद होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इस मामले में बच्चे को अगवा करने वालों ने बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. इसके बाद अपहरण का केस रजिस्टर किया गया था.
मलवां थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव का रहने वाला सुनील बाबू ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता है. सुनील बाबू का इकलौता बेटा 13 वर्षीय शिवाकांत बीते 1 मई की शाम घर से बाहर निकला था. जब काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने मलवां थाने में इस मामले में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. परिजन और पुलिस जब शिवाकांत की खोजबीन में लगे हुए थे. तभी अगले दिन अपहरणकर्ताओं ने शिवाकांत के घर फोन कर शिवाकांत को छोड़ने के बदले बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी.
इसे भी पढे़ं- मासूम की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की सर्विलांस टीम ने जब आने वाली कॉल का मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो वह मोबाइल नंबर अगवा किए गए शिवाकांत की मां का निकला था. दरअसल शिवाकांत जब अपने घर से निकला था तो वह अपनी मां का मोबाइल साथ में ले गया था. शातिर दिमाग अपहरणकर्ताओं ने अपने फोन का इस्तेमाल न करके शिवाकांत की मां के नंबर से फोन किया. ग्रामीणों द्वारा पड़ोसी गांव आदमपुर में स्थित एक बाग में बने कुएं में शव होने की सूचना मलवां थाने को दी. सूचना पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची. कुएं में गैस होने की सम्भावना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कुएं में पानी डालकर शव को बाहर निकाला. शव की शिनाख्त शिवाकांत के रूप में होने के बाद मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई.
इस मामले में मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उनका कहना था घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा, लेकिन 13 वर्षीय शिवाकांत के अगवा होने और फिरौती की रकम मांगे जाने के बावजूद पुलिस जिस तरीके से हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. उसे लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है.