फतेहपुरः कोरोना काल में जहां लोग बढ़ती बीमारी को लेकर भयग्रस्त हैं. वहीं जिले के एक गांव में मंगलवार को उस समय दहशत फैल गई, जब एक मकान से एक साथ 50 से ज्यादा सांप निकल आए. घर से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सांपों के निकलने से घर में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने स्थानीय सपेरों की मदद से सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया.
नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
जहानाबाद कस्बे के लालूगंज इलाके के रहने वाले गयादीन सोनी के मकान में महिलाएं रोज की तरह साफ-सफाई का काम कर रही थीं. इसी बीच घर के एक कोने से एक सांप निकल आया. घर में सांप निकलने की घटना को परिवार वाले सामान्य बात मानकर चल रहे थे. इसी बीच उसी जगह से एक के बाद एक सांपोंं के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद परिवार के लोगों के बीच दहशत फैल गया और घर में मौजूद सभी लोग डर के मारे बाहर निकल आए.
इसे भी पढ़ें- बक्सर और गाजीपुर के बाद अब बलिया में भी मिली गंगा में उतराती लाशें
इस बात की जानकारी गांव वालों को मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन घर में बड़ी संख्या में निकले सांपों के डर से कोई भी व्यक्ति घर के भीतर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. इस बात की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के लोगों को भी दी गई, लेकिन काफी देर के इंतजार के बाद भी वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
संपेरों की मदद से जंगल में छोड़े गए सांप
वन विभाग के न आने पर लोगो ने सांप पकड़ने वालों की मदद से घर के भीतर जाकर सभी सांपों को एक प्लास्टिक में भरकर उसे गांव के बाहर जंगल में छोड़ दिया गया. गयादीन सोनी ने बताया कि उनका घर काफी पुराना है, जिसके चलते घर में सांप निकलने का डर अक्सर बना रहता था, लेकिन घर में इतनी ज्यादा संख्या में सांप कहां से आए, यह बात उनके भी समझ में नहीं आ रही है.