फतेहपुर : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महेशचंद साहू पर रोड शो के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने रोड शो में चल रहे बगैर नंबर की गाड़ी को सीज कर लिया है. वहीं महेशचंद साहू ने कहा कि पुलिस सत्ता के दबाव में मुझे परेशान कर रही है.
क्या है मामला?
- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने रविवार को शहर में ई-रिक्शा पर सवार होकर रोड शो किया.
- तभी उम्मीदवार बगैर नंबर के एक्सयूवी गाड़ी पर सवार होकर प्रचार करने लगे.
- इस पर पुलिस ने रोड शो को रोककर गाड़ी को सीज कर दिया.
- साथ ही प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है.
- वहीं प्रसपा प्रत्याशी ने इसे प्रशासन का पक्षपात करार दिया.
- उन्होंने कहा कि प्रशासन सत्ता के दबाव में आकर यह सब कर रहा है.
- भाजपा उम्मीदवार दो गाड़ी की परमिशन लेकर 20 गाड़ियों के साथ घूमते हैं.
- प्रशासन उन्हें कुछ नहीं कहता है.
प्रसपा उम्मीदवार रोड शो के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इससे आवागमन बाधित हो रहा था और एक बिना परमिशन की गाड़ी से प्रचार भी कर रहे थे. आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया गया है.
- कपिलदेव मिश्र, सीओ