फतेहपुर: उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस कई जिलों में पूरी तरह विलुप्त श्रेणी में पहुंच गए हैं. इन दिनों फतेहपुर जिले में सारस पक्षी की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
पिछले वर्ष की अपेक्षा सारस की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
पिछले वर्ष फतेहपुर जिले में सारस पक्षियों की गणना में इनकी संख्या 87 पाई गई थी. इस वर्ष जिले में सारस पक्षियों की संख्या लगभग 111 के पार पहुंच गई है. जो सकारात्मक नतीजे हैं, जिससे लगता है कि जिले की आबोहवा सारस पक्षियों के अनुकूल है.
जनपद में सारस पक्षियों की चहल कदमी से स्पष्ट है कि गंगा-यमुना के दोआब की जलवायु अब इनके लिए काफी अनुकूल साबित हो रही है. यहां यह काफी संख्या में आसानी से जीवन यापन कर रहे हैं. वन विभाग ने क्षेत्र में इनकी मौजूदगी को देखते हुए शिकारियों से इनकी सुरक्षा का ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं. फतेहपुर जिले में सारस पक्षियों की बढ़ती हुई संख्या एक सुखद संकेत है.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
जिले के 35 विभिन्न वास स्थलों पर गणना में 111 सारस देखे गए हैं,जो पिछले वर्ष की तुलना अधिक हैं. इन दिनों यह पक्षी खेतों, बाग-बगीचों, नहरों पर चारा चुगते हुए देखे जा सकते हैं.
-पीएन रॉय, प्रभागीय निदेशक, वन विभाग