ETV Bharat / state

बारातियों से भरी बस ने पति-पत्नी और मासूम बच्ची को रौंदा, मौत - फतेहपुर में बस ने बाइक रौंदी

यूपी के फतेहपुर में रविवार को बारातियों से भरी बस ने बाइक से जा रहे पति-पत्नी और बच्ची को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लोकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है.

बारातियों से भरी बस ने रौंदा
बारातियों से भरी बस ने रौंदा
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:17 PM IST

फतेहपुरः सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को ही सड़क दुर्घटना में तीन भाइयों की मौत हुई थी. वहीं रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. जिसमें मलवा थाना क्षेत्र में हुई भिड़ंत में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी. जबकि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. इसके अलावा जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और दो साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

बीमार बच्ची की दवा लेने जा रहे थे दंपति
प्रेमनगर कस्बे के रहने वाले मंजीत कुमार पत्नी आरती और दो साल की मासूम बच्ची के साथ बाइक से बीमार बेटी को डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे. मंजीत अपनी पत्नी और बेटी के साथ जैसे ही सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में चौबे की सराय के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही बारातियों से भरी प्राइवेट बस से उनकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंजीत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी आरती और बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः फतेहपुर: सवारियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 7 की मौत, कई घायल

इस मामले में क्षेत्राधिकारी खागा गयादत्त मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बस को कब्जे में ले लिया गया है. फरार बस चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

फतेहपुरः सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को ही सड़क दुर्घटना में तीन भाइयों की मौत हुई थी. वहीं रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. जिसमें मलवा थाना क्षेत्र में हुई भिड़ंत में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी. जबकि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. इसके अलावा जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और दो साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

बीमार बच्ची की दवा लेने जा रहे थे दंपति
प्रेमनगर कस्बे के रहने वाले मंजीत कुमार पत्नी आरती और दो साल की मासूम बच्ची के साथ बाइक से बीमार बेटी को डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे. मंजीत अपनी पत्नी और बेटी के साथ जैसे ही सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में चौबे की सराय के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही बारातियों से भरी प्राइवेट बस से उनकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंजीत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी आरती और बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः फतेहपुर: सवारियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 7 की मौत, कई घायल

इस मामले में क्षेत्राधिकारी खागा गयादत्त मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बस को कब्जे में ले लिया गया है. फरार बस चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.