ETV Bharat / state

फतेहपुर: घर में मिला दम्पति का शव, बेटियों ने जताई हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दम्पति का शव घर के अंदर मिला. दम्पति की बेटियों ने थाने में हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
घर में मिले दंपति के शव.
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:14 PM IST

फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुराइन मोहल्ले में बुजुर्ग दम्पति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिलने से हड़कंप मच गया. दम्पति की बेटियों ने थाने में पिता की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार कार्रवाई में जुट गई है.

घर में मिले दोनों शव
असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुराइन मोहल्ला निवासी राजेन्द्र मौर्य और उनकी पत्नी दोनों के शव घर के अंदर पड़े मिले. उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था. वहीं दम्पति की चारों बेटियां थाने पहुंचीं और घटना की जानकारी दी. बेटियों ने माता-पिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है.

हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों की मानें तो हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. राजेन्द्र मौर्य ने दो शादियां की थीं और दूसरी पत्नी की दिव्यांग बेटी और पुत्र रामदुलारे के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. राजेन्द्र ने पहले ही दो बीघे जमीन अपनी दिव्यांग बेटी के नाम कर दी थी.

एएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मुराइन डेरा में दम्पति का शव घर के अंदर मिला है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुराइन मोहल्ले में बुजुर्ग दम्पति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिलने से हड़कंप मच गया. दम्पति की बेटियों ने थाने में पिता की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार कार्रवाई में जुट गई है.

घर में मिले दोनों शव
असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुराइन मोहल्ला निवासी राजेन्द्र मौर्य और उनकी पत्नी दोनों के शव घर के अंदर पड़े मिले. उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था. वहीं दम्पति की चारों बेटियां थाने पहुंचीं और घटना की जानकारी दी. बेटियों ने माता-पिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है.

हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों की मानें तो हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. राजेन्द्र मौर्य ने दो शादियां की थीं और दूसरी पत्नी की दिव्यांग बेटी और पुत्र रामदुलारे के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. राजेन्द्र ने पहले ही दो बीघे जमीन अपनी दिव्यांग बेटी के नाम कर दी थी.

एएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मुराइन डेरा में दम्पति का शव घर के अंदर मिला है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.