फतेहपुर: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जिले में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. गृहमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर जब इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया था, तो अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में उन्हें दुर्गा कह कर पुकारा था. पूरे देश मे इंदिरा गांधी की जय जयकार हुई थी. तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर मोदी की जय-जयकार क्यों नहीं होगा.
गृहमंत्री ने साध्वी निरंजन ज्योति के बारे में कहा कि इन्होंने संसद में आवाज उठा कर आपके जिले को मेडिकल कालेज के उपहार दिया. ये पूरे दमदारी से अपनी बातें रखती हैं. इसीलिए मोदीजी ने पुनः दोबारा आपके सेवा के लिए अवसर दिया.
देशद्रोह के कानून को और मजबूत करेंगे
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस घोषड़ा पत्र में देशद्रोह के कानून पर समीक्षा को लेकर निशाना साधा. सिंह ने कहा कि हमारा देश आज मजबूत है हम आंख में आंख ड़ालकर बातें करतें है. अब देश द्रोह के कानून को इतना मजबूत बनाएगें की कोई देशद्रोह का नाम सुनते ही कांप उठेगा. गृहमंत्री ने कहा कि आज हम नभ थल और जल तीनो में मजबूत है. मैंने बीएसएफ को छूट दे रखा है अगर सामने से गोली चलती है तो बगैर गिनती किए गोली चलाना है.
मोदी की आंधी से अपने स्मिता को बचाने के लिए सपा-बसपा ने किया गठबंधन
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जहां कांग्रेस पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगया वहीं सपा-बसपा के गठबंधन पर कहा कि ये दोनों ने प्रदेश को लूटा है, अब मोदी आंधी में अपनी स्मिता को बचाने के लिए गठबंधन किया है. लेकिन जनता इनके बहकावे में आने वाली नही है.