फतेहपुर: जिले में भोज के कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के भाई को हिरासत में ले लिया. उसके पास से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की गई है.
जानकारी के मुताबिक मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भदबा गांव निवासी उदयभान सिंह ने गया भोज का आयोजन किया गया था. इसमें गांव के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया था. भोज चल रहा था, तभी किसी ने फायरिंग कर दी. गोली ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार से टकरा गई, जिससे वह टूट कर गिर गया.
तार की चपेट में उदयभान के छोटे भाई साठ वर्षीय विनोद सिंह सहित दो अन्य लोग आ गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें:-दंगाइयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित