फतेहपुर: गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंची. मणिपुर हिंसा और महिला अत्याचारों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की. हिंसा रोकने में असमर्थ मणिपुर राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है.
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि यदि मांगों और समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा. उन्होंने कहा कि मणिपुर राज्य में जिस प्रकार से महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण अमानवीय कृत्य किया जा रहा है, वह देश के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. ऐसा कृत्य करने वाले जघन्य अपराधियों को फांसी दी जाए. हिंसा रोकने और महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल मणिपुर राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
इसे भी पढ़े-CSJMU में हुई शिक्षा मंथन की जानकारी PM मोदी तक पहुंची, राज्यपाल ने सौंपी रिपोर्ट
इसके साथ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की ओर से डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में जिले की बिजली आपूर्ति और नहरों में पानी की आपूर्ति किये जाने की मांग भी की गई है. जिससे बारिश के आभाव में परेशान किसानों की फसल ना सूखे. इसी के साथ बिन्दकी, ललौली, बहुआ, गाजीपुर, असोथर आदि खस्ताहाल सड़कों को ठीक कराने और बांदा मार्ग में संचालित अवैध जिंदपुर टोल प्लाजा बंद किये जाने एवं जिले में पुलिस थानों में पुलिस हीला-हवाली ठीक करने, महिलाओं और आम जनमानस की सुनवाई किये जाने की मांग भी की गई है.
यह भी पढ़े-ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे पर हाईकोर्ट का भी स्टे, 3 अगस्त को आ सकता है फैसला