फतेहपुरः जीआरपी ने सिग्नल रेड करके ट्रेनों में लूटपाट करने वाले शातिर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया है. गैंग के सरगना के ऊपर ट्रेनों में लूटपाट करने के 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र का रहने वाला 20 साल का सन्नी गिरोह बनाकर ट्रेनों में लूटपाट किया करता था. सनी और उसके साथी ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को अपना शिकार बनाया करते थे. बीती 10 जनवरी को फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र में चखेड़ी नाके के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग का सिग्नल रेड करके पटना राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ और सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में लूटपाट हुई थी. इसकी एफआईआर पीड़ित यात्रियों के दर्ज करवाये जाने के बाद पुलिस इस गैंग की तलाश कर रही थी.
सीओ जीआरपी राजेश कुमार ने कहा
सीओ जीआरपी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सनी डवास और उसके साथी दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर पड़ने वाले अलग-अलग जिलों में पहले डेरा डालते हैं. ट्रेन रोकने के स्थान का चुनाव करने के बाद ये लोग उस जगह की पहले रेकी करते थे, फिर ट्रेनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. उनका कहना है कि फरार चल रहे गैंग के बाकी सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.