फतेहपुर: पिछले दो सालों की तरह इस साल भी योगी सरकार रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाओं को फ्री बस सेवा दे रही है. 14 अगस्त रात 12 बजे से 15 अगस्त रात 12 बजे तक परिवहन निगम की सभी बसों में निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा रहेगी. रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसों के अतिरिक्त चक्कर लगाए जाएंगे.
रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा-
- रक्षाबंधन के दिन महिलाओं की भीड़ अधिक रहेगी इसके लिए परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्था की है.
- इस दिन सभी बसें अपने निर्धारित चक्कर से अधिक चक्कर लगाएंगी.
- इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- इसके अलावा महिलाओं की सुविधा के लिए सभी रोडवेज बस सेवाएं नि:शुल्क कर दी गई हैं.
जिले में परिवहन विभाग से 128 बसों का संचालन होता है. रक्षाबंधन के दिन इलाहाबाद कानपुर और लखनऊ रूट की बसें अतिरिक्त चक्कर लगाएंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी बसों के संचालन पर विशेष व्यवस्था है. रक्षाबंधन के दिन सभी ड्राइवर और परिचालक तैनात रहेंगे वहीं बसों की मरम्मत भी कराई जा रही है.
-एम आर केसरवानी, एआरएम