फतेहपुर: बीती रात घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी होने पर घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव की है. 70 वर्षीय पूर्व प्रधान शिवशंकर सिंह यादव बीती रात घर के बाहर सोए हुए थे. बुधवार का रात 12 बजे के बाद अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद हमलावर फरार हो गए. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद सामने आ पाएगा. पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है.
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में 70 वर्षीय पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई है. पुलिस की तरफ से विधिवत कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.