फतेहपुर: पंचायत चुनावों में जहां आम लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, वहीं इन चुनावों में तमाम बड़े नेताओं के बेटे और बेटियां भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. फतेहपुर जिले में बहुजन समाज पार्टी से चार बार विधायक और मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल ने अपने बेटे को भी जिला पंचायत चुनाव में उतारा है. लेकिन पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल का आरोप है कि इलाके के भाजपा कार्यकर्ता आये दिन उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं, जिसके चलते यहां निष्पक्ष चुनाव होना सम्भव नहीं है. उन्होंने प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री के करीबी और इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे रिंकू लोहारी नामक व्यक्ति पर अपने कार्यकर्ताओं से मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से दोषियों पर कार्यवाई किये जाने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो वे पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.
जानिए पूरा मामला
बसपा सरकार में मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल का बेटा अजयपाल जिले की जमरावा सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा है. इस वार्ड से अपने बेटे को जीत दिलाने के लिए पूर्व मंत्री जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. पूर्व मंत्री का आरोप है कि दो दिन पहले इलाके के बसपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी समय मौके पर पहुंचे रिंकू लोहारी नामक व्यक्ति ने उनके बेटे का चुनाव प्रचार कर रहे लोगो से जमकर मारपीट की और उन्हें चुनाव प्रचार में जाने पर जान से मारने की धमकी दी ,जिसके बाद से उनके कार्यकर्ताओं में दहशत व्याप्त है. मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से किये जाने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मिले पूर्व मंत्री ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
इलाकाई पुलिस ने आरोपों को किया खारिज
जिलाधिकारी ने उन्हें इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है, लेकिन इस मामले में हुसैनगंज थाना प्रभारी रणविजय सिंह का कहना कि इस मामले की जांच में लगाये जा रहे आरोपो में सच्चाई नही पाई गई है. थाना क्षेत्र में अगर कोई भी इस प्रकार की हरकत करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.