फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एलटी (लो टेंशन) लाइन का तार टूटकर गिरने से तीन घरों में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कई घर जल गए. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बिजली विभाग की लापरवाही
मामला किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चितनपुर मजरे गढ़ा गांव का है. नलकूप के लिए जाने वाली एलटी लाइन ग्रामीणों के घरों के ऊपर से होकर गुजरती है. बताया जा रहा है कि बिजली का तार काफी नीचे लटक रहा था. इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, रविवार को बिजली का तार मनोहर रैदास के मकान पर गिर गया. इस दौरान मनोहर के छप्पर नुमा मकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की जद में फूलचंद गुप्ता और राजा रैदास का मकान भी आया. ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचित किया, लेकिन तब तक कई घर जल गए. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इस लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति खासा आक्रोश है. ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.