फतेहपुर: जिले में कोयला लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई. अधिकारियों को सूचना मिलते ही गाड़ी को आनन-फानन में थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया. यहां जीआरपी, फायर बिग्रेड और हसवा चौकी से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया.
- कानपुर की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रही थी मालगाड़ी
- फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग
जानकारी के अनुसार, कोयला लदी एक मालगाड़ी कानपुर की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रही थी. जिले के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उसकी एक बोगी से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया. रास्ते में किसी ने देखा तो इसकी सूचना तत्काल फैजुल्लापुर स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद गाड़ी को आनन-फानन में स्टेशन पर रोका गया.
सूचना मिलते ही जीआरपी टीम और फायर बिग्रेड की टीमों सहित नजदीकी पुलिस चौकी हसवा से पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सभी ने एक साथ ऑपरेशन कर आग पर काबू पाया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. हालांकि आग कैसे और किन कारणों से लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी. उपस्थित लोगों के बीच अनुमान के आधार पर इलेक्ट्रिक चिंगारी से कोयले पर आग लगने की चर्चाएं जरूर रहीं.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: दुर्घटना में घायल छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क किया जाम
अधिकारियों की मानें तो सही समय पर मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने की सूचना मिल गई, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और सब ठीक हो गया. अन्यथा आग तेज हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सब कुछ ठीक देखकर गाड़ी को अपने गंतव्य पर आगे के लिए रवाना किया गया.