फतेहपुर: जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मारपीट के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
थरियांव थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया गया कि क्षेत्र के मीरपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में पुरानी रंजिश चल रही थी. उसी में एक पक्ष के शिवबहादुर सिंह उर्फ फुटबाल व दूसरे पक्ष के धर्मेन्द्र सिंह के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर वाद-विवाद हो गया. जिसमें दोनो पक्षों के रिश्तेदार व उनके मित्र भी आ गये थे. जिससे विवाद ने भयंकर रूप ले लिया. इस दौरान मारपीट के बीच एक पक्ष से फायरिंग शुरू कर दी गई. जिससे मारपीट में कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 12 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से आशू सिंह को गंभीर रुप से घायल पाया. वहीं, घायल आशू सिंह ने बताया कि विपक्षी लोग हाथो में लाठी डंडा, बल्लम, गड़ासी, बंदूक व तमंचा लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
थरियांव सीओ दिनेश चन्द्र मिश्र ने गुरुवार को बताया कि पुलिस द्वारा घटना में सम्मलित लोगों के बारे में जानकारी करते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 160, 323, 504, 506, 307 IPC व 7 CLA एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सभी अभियुक्तों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मौके पर एक बंदूक, कारतूस व तमंचा बरामद किया है.
यह भी पढे़ं- Chandauli news : वाहन चेकिंग में 5 शातिर चोर गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद