ETV Bharat / state

ससुर की सनक, ओझाओं संग बहू को रात भर गर्म चिमटे से दागता रहा - up crime

आज के वैज्ञानिक युग में भी लोग भूत-प्रेत के चक्कर में तमाम तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. इसका सबसे बड़ा खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है. मामला फतेहपुर जनपद का है, जहां एक महिला पर भूत का साया होने की बात को लेकर उसे जमकर मारापीटा गया. इतना ही नहीं महिला पर सवार भूत-प्रेत को उतारने के लिए उसके पैरों को गर्म चिमटे से दागा गया.

भूत-प्रेत के चक्कर में ससुर ने महिला को रात भर किया प्रताड़ित
भूत-प्रेत के चक्कर में ससुर ने महिला को रात भर किया प्रताड़ित
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 7:08 PM IST

फतेहपुर: एक तरफ देश भले ही आधुनिकता की दौर में जी रहा हो मगर अभी भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अंधविश्वास में जी रहे हैं. अभी भी भूत प्रेत, उनसे जुड़ी बातें और घटनाओं को सच मानते हैं. यही नहीं कभी-कभी तो भूत प्रेत, आत्माओं को लेकर झाड़ फूंक और ओझाओं के चक्कर में भी पड़ जाते हैं. ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले से सामने आया है. जहां एक महिला पर भूत का साया उतारने के लिए उसे जमकर प्रताड़ित किया गया. यहां तक कि उसके पैरों को गर्म चिमटे से दागा गया. इस काम मे दो तांत्रिकों के अलावा महिला के ससुर ने भी उसे पूरी रात जमकर प्रताड़ित किया. ओझाओं और ससुर के द्वारा दी गई अमानवीय वेदना से महिला के शरीर मे गम्भीर छोटे आयी हैं, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रोटी गांव में हुई इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

भूत-प्रेत के चक्कर में ससुर ने महिला को रात भर किया प्रताड़ित

फतेहपुर जिले के रोटी गांव की रहने वाली 30 वर्षीय अनीता देवी पत्नी श्यामू के जेठ और देवर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी. जिसके कारण महिला के परिवार वालों के मन मे यह आशंका घर कर गयी कि उसके ऊपर भूत-प्रेत की साया है. महिला पर सवार भूत को उतारने के लिए उसके ससुर अच्छेलाल ने दो तांत्रिकों को अपने घर बुलाया. जिसके बाद महिला पर सवार भूत को उतारने का काम शुरू हुआ.

ओझाओं ने तन्त्र-मन्त्र के नाम पर और भूत को दंडित करने की बात कहकर महिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. दो तांत्रिकों के अलावा महिला के ससुर ने भी उसे पूरी रात जमकर प्रताड़ित किया. यही नहीं, गर्म चिमटे से उसके पैर के तलवे और दोनों पैरों को जलाया गया. इस बेरहम पिटाई से महिला को गम्भीर चोटें आयी हैं. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पीड़ित महिला के भाई जयनारायण ने बताया कि जानकारी होने के बाद उसने इसकी जानकारी जाफरगंज थाने की पुलिस को दी है. साथ ही घायल बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

इस मामले में थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि महिला के पति और उसके ससुर द्वारा महिला की झाड़ फूंक कराई जा रही थी. जिसमें उसके पति को हिरासत में लिया गया है. बाकी लोंगो की तलाश की जा रही है. महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

फतेहपुर: एक तरफ देश भले ही आधुनिकता की दौर में जी रहा हो मगर अभी भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अंधविश्वास में जी रहे हैं. अभी भी भूत प्रेत, उनसे जुड़ी बातें और घटनाओं को सच मानते हैं. यही नहीं कभी-कभी तो भूत प्रेत, आत्माओं को लेकर झाड़ फूंक और ओझाओं के चक्कर में भी पड़ जाते हैं. ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले से सामने आया है. जहां एक महिला पर भूत का साया उतारने के लिए उसे जमकर प्रताड़ित किया गया. यहां तक कि उसके पैरों को गर्म चिमटे से दागा गया. इस काम मे दो तांत्रिकों के अलावा महिला के ससुर ने भी उसे पूरी रात जमकर प्रताड़ित किया. ओझाओं और ससुर के द्वारा दी गई अमानवीय वेदना से महिला के शरीर मे गम्भीर छोटे आयी हैं, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रोटी गांव में हुई इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

भूत-प्रेत के चक्कर में ससुर ने महिला को रात भर किया प्रताड़ित

फतेहपुर जिले के रोटी गांव की रहने वाली 30 वर्षीय अनीता देवी पत्नी श्यामू के जेठ और देवर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी. जिसके कारण महिला के परिवार वालों के मन मे यह आशंका घर कर गयी कि उसके ऊपर भूत-प्रेत की साया है. महिला पर सवार भूत को उतारने के लिए उसके ससुर अच्छेलाल ने दो तांत्रिकों को अपने घर बुलाया. जिसके बाद महिला पर सवार भूत को उतारने का काम शुरू हुआ.

ओझाओं ने तन्त्र-मन्त्र के नाम पर और भूत को दंडित करने की बात कहकर महिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. दो तांत्रिकों के अलावा महिला के ससुर ने भी उसे पूरी रात जमकर प्रताड़ित किया. यही नहीं, गर्म चिमटे से उसके पैर के तलवे और दोनों पैरों को जलाया गया. इस बेरहम पिटाई से महिला को गम्भीर चोटें आयी हैं. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पीड़ित महिला के भाई जयनारायण ने बताया कि जानकारी होने के बाद उसने इसकी जानकारी जाफरगंज थाने की पुलिस को दी है. साथ ही घायल बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

इस मामले में थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि महिला के पति और उसके ससुर द्वारा महिला की झाड़ फूंक कराई जा रही थी. जिसमें उसके पति को हिरासत में लिया गया है. बाकी लोंगो की तलाश की जा रही है. महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 3, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.