ETV Bharat / state

फतेहपुर: रोडवेज डिपो कमाई में सबसे आगे, प्रदेश में सातवां स्थान - फतेहपुर डिपो का कानपुर रीजन

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर रोडवेज डिपो ने कमाई के मामले में कानपुर रीजन के छह डिपो में से पहले स्थान पर है. फतेहपुर डिपो का कानपुर रीजन में प्रथम स्थान है तो प्रदेश में सातवें स्थान पर है. एआरएम ने बताया कि सभी कर्मचारियों की टीम भावना से काम करने का यह परिणाम है.

etv bharat
फतेहपुर डिपो का कानपुर रीजन में प्रथम स्थान.
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 2:21 PM IST

फतेहपुर: कानपुर रीजन के छह डिपो में कमाई के मामले में फतेहपुर डिपो ने बाजी मारी है. अप्रैल 2019 से लेकर नवम्बर 2019 तक फतेहपुर डिपो 2 करोड़ 71 लाख की बचत कर जहां कानपुर रीजन में प्रथम स्थान पर है तो प्रदेश में सातवें स्थान पर है.

जानकारी देते एआरएम.

फतेहपुर डिपो ने कमाई के मामले में मारी बाजी

फतेहपुर डिपो से विभिन्न मार्गों पर 108 बसों का संचालन होता है जो औसत प्रतिदिन 40 हजार किलोमीटर दूरी तय करती हैं, लेकिन कमाई के मामले में इसने कानपुर रीजन के सभी डिपो किदवईनगर, उन्नाव, फजलगंज, विकासनगर, आजादनगर को पछाड़ते हुए आगे निकल प्रदेश में स्थान बना लिया है.

इसे भी पढ़ें:-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार, पीआरओ ने दिया इस्तीफा

फतेहपुर डिपो के आय में यू हीं नहीं लगातर वृद्धि हो रही है. इसके पीछे सभी की मेहनत का परिणाम है. मैं स्वयं डिपो में दिनभर चक्कर लगाता रहता हूं. किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी रहती है तो तत्काल उसके समाधान का प्रयास किया जाता है.
एमएल केसरवानी, (एआरएम)

फतेहपुर: कानपुर रीजन के छह डिपो में कमाई के मामले में फतेहपुर डिपो ने बाजी मारी है. अप्रैल 2019 से लेकर नवम्बर 2019 तक फतेहपुर डिपो 2 करोड़ 71 लाख की बचत कर जहां कानपुर रीजन में प्रथम स्थान पर है तो प्रदेश में सातवें स्थान पर है.

जानकारी देते एआरएम.

फतेहपुर डिपो ने कमाई के मामले में मारी बाजी

फतेहपुर डिपो से विभिन्न मार्गों पर 108 बसों का संचालन होता है जो औसत प्रतिदिन 40 हजार किलोमीटर दूरी तय करती हैं, लेकिन कमाई के मामले में इसने कानपुर रीजन के सभी डिपो किदवईनगर, उन्नाव, फजलगंज, विकासनगर, आजादनगर को पछाड़ते हुए आगे निकल प्रदेश में स्थान बना लिया है.

इसे भी पढ़ें:-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार, पीआरओ ने दिया इस्तीफा

फतेहपुर डिपो के आय में यू हीं नहीं लगातर वृद्धि हो रही है. इसके पीछे सभी की मेहनत का परिणाम है. मैं स्वयं डिपो में दिनभर चक्कर लगाता रहता हूं. किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी रहती है तो तत्काल उसके समाधान का प्रयास किया जाता है.
एमएल केसरवानी, (एआरएम)

Intro:फतेहपुर-कानपुर रीजन के छः डिपो में कमाई के मामले में फतेहपुर डिपो ने बाजी मारी है। अप्रैल 2019 से लेकर नवम्बर 2019 तक फतेहपुर डिपो 2 करोड़ 71 लाख की बचत कर जहां कानपुर रीजन में प्रथम स्थान पर है तो प्रदेश में सातवें स्थान पर है। एआरएम ने बताया कि सभी कर्मचारियों की टीम भावना से काम करने का यह परिणाम है।


Body:फतेहपुर डिपो से विभिन्न मार्गों पर 108 बसों का संचालन होता है। जो औसत प्रतिदिन 40 हजार किलोमीटर दूरी तय करते हैं। लेकिन कमाई के मामले में इसने कानपुर रीजन के सभी डिपो किदवईनगर, उन्नाव, फजलगंज, विकासनगर, आजादनगर को पछाड़ते हुए आगे निकल प्रदेश में स्थान बना लिया है।


अप्रैल 2019 से नवम्बर 2019 तक लाभ का आंकड़ा करोड़ में

क़िदवईनगर 40.93
उन्नाव 112.93
फतेहपुर 271.71
फजलगंज 65.64
विकासनगर 41.26
आजादनगर 25


Conclusion:फतेहपुर डिपो के एआरएम एमएल केसरवानी ने बताया कि फतेहपुर डिपो के आय में युहीं नही लगातर वृद्धि हो रही है। इसके पीछे सभी के मेहनत का परिणाम है। मैं स्वयं डिपो में दिनभर चक्कर लगाता रहता हूँ किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी रहती है तत्काल उसके समाधान का प्रयास किया जाता है। कोई बस अगर कम कमाई करके आई है तो इसके पीछे क्या कारण है उसी दिन जबाब तलब किया जाता है। बसों के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया गया है जिससे नुकसान कम होता है और बसे साफ सुथरी रहतीं हैं तो सवारी भी बैठती हैं। इसी के साथ डिपो में दो अनुबंधित बस भी चलाई जा रहीं हैं जिससे भी अच्छा लाभ हो रहा है।



बाईट एआरएम एमएल केसरवानी



अभिषेक सिंह फतेहपुर 9121293017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.