ETV Bharat / state

फतेहपुर: DM ने गेंहू क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश - coronavirus in fatehpur

यूपी के फतेहपुर जिले में गेंहू क्रय केंद्रों पर अनाज की खरीददारी 15 अप्रैल से शुरू हो गई है. इनमें से कुछ क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने फतेहपुर डीएम संजीव सिंह खुद पहुंच रहे हैं.

गेहूं क्रय केंद्रों पर अनाज की खरीददारी से शुरू.
गेहूं क्रय केंद्रों पर अनाज की खरीददारी से शुरू.
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:13 AM IST

फतेहपुर: कोविड-19 से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. वहीं कृषकों की समस्यायों को ध्यान में रखते हुए रबी फसल की खरीद से संबंधित क्रय केन्द्रों को खोलने की अनुमति दी गई है, जिनमें 15 अप्रैल से अनाज की खरीदारी से शुरू हो चुकी है. इस सभी क्रय केन्द्रों में सुविधाओं का जायजा लेने डीएम संजीव कुमार पहुंच रहे हैं.

गेहूं क्रय केंद्रों पर अनाज की खरीदारी से शुरू
शनिवार को फतेहपुर डीएम संजीव सिंह ने मंडी स्थल स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. क्रय केंद्र पर गेहूं का क्रय एवं तौल जारी रहा. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्रों का संचालन व्यवस्थित तरीके से हो तथा कृषकों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.

lockdown in fatehpur
गेंहू क्रय केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण.

खाद्य विभाग की वेबसाइट पर किसान करा सकते हैं पंजीकरण
क्रय केंद्र पर कृषकों, कर्मचारियों और मजदूरों के लिए हैंड वाशिंग की व्यवस्था की गई है. कार्यरत कर्मचारी एवं मजदूरों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के लिए लगातार कहा जा रहा है. कृषक खाद्य विभाग की वेबसाइट www.fsc.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

मंडी में जाने से पहले किसान लें टोकन
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि सीएम योगी के निर्देशानुसार कृषकों को पंजीकरण के साथ ही ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है. कृषक पंजीकरण के समय ही जनपद के किसी भी क्रय केंद्र का विकल्प चुनते हुए अपने सुविधानुसार तिथि का टोकन प्राप्त कर सकते हैं.

कृषकों को टोकन प्राप्त करने के लिए क्रय केंद्र आने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने लॉकडाउन के दृष्टिगत क्रय केंद्रों पर कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं मजदूरों को क्रय केंद्र तक आने के लिए पास जारी करने के निर्देश दिए हैं.

फतेहपुर: कोविड-19 से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. वहीं कृषकों की समस्यायों को ध्यान में रखते हुए रबी फसल की खरीद से संबंधित क्रय केन्द्रों को खोलने की अनुमति दी गई है, जिनमें 15 अप्रैल से अनाज की खरीदारी से शुरू हो चुकी है. इस सभी क्रय केन्द्रों में सुविधाओं का जायजा लेने डीएम संजीव कुमार पहुंच रहे हैं.

गेहूं क्रय केंद्रों पर अनाज की खरीदारी से शुरू
शनिवार को फतेहपुर डीएम संजीव सिंह ने मंडी स्थल स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. क्रय केंद्र पर गेहूं का क्रय एवं तौल जारी रहा. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्रों का संचालन व्यवस्थित तरीके से हो तथा कृषकों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.

lockdown in fatehpur
गेंहू क्रय केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण.

खाद्य विभाग की वेबसाइट पर किसान करा सकते हैं पंजीकरण
क्रय केंद्र पर कृषकों, कर्मचारियों और मजदूरों के लिए हैंड वाशिंग की व्यवस्था की गई है. कार्यरत कर्मचारी एवं मजदूरों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के लिए लगातार कहा जा रहा है. कृषक खाद्य विभाग की वेबसाइट www.fsc.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

मंडी में जाने से पहले किसान लें टोकन
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि सीएम योगी के निर्देशानुसार कृषकों को पंजीकरण के साथ ही ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है. कृषक पंजीकरण के समय ही जनपद के किसी भी क्रय केंद्र का विकल्प चुनते हुए अपने सुविधानुसार तिथि का टोकन प्राप्त कर सकते हैं.

कृषकों को टोकन प्राप्त करने के लिए क्रय केंद्र आने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने लॉकडाउन के दृष्टिगत क्रय केंद्रों पर कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं मजदूरों को क्रय केंद्र तक आने के लिए पास जारी करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.