फतेहपुर: जिला अस्पताल परिसर में धूम्रपान करने और गंदगी फैलाने पर प्रशासन 200 रुपए तक का जुर्माना वसूल रहा है. अभी तक कुल 70 हजार से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की जा चुकी है.
अस्पताल परिसर में इसके लिए स्पेशल स्टाफ की तैनाती की गई है. जो हाथों में पर्ची लेकर सिर्फ धूम्रपान करने वालों पर नजर रखता है और पकड़े जाने पर उससे जुर्माना वसूलता है. हालांकि लोगों की जागरूकता के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा दीवारों पर जगह-जगह पेंटिंग करवाकर धूम्रपान न करने की अपील भी की गई है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ स्थित होटल ताज को अस्थाई रूप से किया गया बंद
पेंटिंग में साफ शब्दों में जुर्माना राशि भी उल्लिखित की गई है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभाकर बताते हैं कि जिला अस्पताल को तंबाकू और धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए ओपीडी समय में प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है. कोटपा एक्ट के तहत अब तक 700 से अधिक लोगों का चालान काटकर 70 हजार रुपए से अधिक की वसूली की जा चुकी है. इस अभियान के तहत 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का चालान काटने का प्रावधान किया गया है. इससे मिलने वाली जुर्माना राशि को सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाता है.