फतेहपुरः जनपद में सोमवार को लॉक डाउन के चलते फतेहपुर जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई. बैठक में रमजान माह को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नागरिकों के साथ चर्चा की गई.
बैठक में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि रमजान के दौरान घर में अपने परिवार के साथ नमाज अदा करें और इस कोविड-19 महामारी से अपने परिवार को बचाएं. घरों से बार-बार न निकलें और लॉक डाउन की अवधि में आवश्यक समान खरीद कर घरों में रख लें. समय से सरकार द्वारा लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. जिसका नतीजा है कि अन्य देशों की अपेक्षा भारत में कोरोना पॉजिटिव बहुत कम लोग हैं.
डीएम ने की अपील गैर जनपद से आए व्यक्ति की सूचना कंट्रोल रूम में दें
कोरोना महामारी से निपटने के लिए फतेहपुर जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमम को रोकने के लिए फतेहपुर जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि गैर जनपद से आए व्यक्ति की सूचना कन्ट्रोल रूम नं. 9454417876 , 9454417863 पर दें.
डीएम ने अधिशाषी अभियंता को दिए निर्देश
सोमवार को जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि रमजान की अवधि में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जाए. विद्युत बाधित होने की सूचना आने पर तत्काल ठीक किया जाए. साथ ही नगर पालिका के साथ साफ सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए.