फतेहपुर: लोकसभा 2019 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जनता अपने मत का प्रयोग कर नेता को संसद भेजेगी. जो जनता की बेहतरी के लिए काम करेंगे. फतेहपुर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर सलेमाबाद गौशाला के पास कुछ दलित महिलाओं से मायावती के विषय में पूछने पर सभी गुस्से में आ गईं. इस दौरान एक महिला ने बताया कि मायावती ने हरिजनों और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया है.
वहीं मोदी सरकार के बारे में पूछने पर महिलाओं ने बताया कि मोदी सरकार में उन्हें कई सुविधाएं मिली हैं. महिलाओं का कहना था कि घर में गैस की सुविधा और सड़कें बनवाई गई. इनकी इच्छा है कि मनरेगा की मजदूरी बढ़ाई जाए. बिजली का बिल बिना लाइट जलाए ही आ जा रहा है. वहीं एक महिला ने बताया कि तीन महीने से गौशाला में चारा काट रहें हैं, लेकिन पैसा अभी तक नहीं आया. मोदी सरकार के बारे में पूछने पर महिलाओं का कहना था कि हमारे घरों में शौचालय बन गए हैं. पहले लड़कियों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब सुविधा हो गई है.
इस दौरान महिलाओं से बात करने पर यह साफ हो गया कि नेताओं की जुमलेबाजी अब चलने वाली नहीं है साथ ही विकास को लेकर लोग जागरुक हो गए हैं. सभी अपने हित को समझ रहें हैं. वहीं मौजूद महिलाओं का कहना था कि अब वे जातिगत वोटर न बनते हुए विकास के मुद्दों पर वोट करेंगी.