ETV Bharat / state

फतेहपुर: मायावती का नाम सुनते ही भड़क उठीं दलित महिलाएं - मायावती

फतेहपुर में दलित महिलाओं से मायावती के बारे में बात करने पर उनके तल्ख तेवर देखने को मिले. महिलाओं की मानें तो मायावती की सरकार ने उनके लिए कुछ भी नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ दलित महिलाएं केंद्र की मोदी सरकार के जरिए मिलीं सुविधाओं का बखान करते नजर आईं.

दलित महिलाओं में दिखा मायावती को लेकर गुस्सा
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 3:09 AM IST

फतेहपुर: लोकसभा 2019 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जनता अपने मत का प्रयोग कर नेता को संसद भेजेगी. जो जनता की बेहतरी के लिए काम करेंगे. फतेहपुर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर सलेमाबाद गौशाला के पास कुछ दलित महिलाओं से मायावती के विषय में पूछने पर सभी गुस्से में आ गईं. इस दौरान एक महिला ने बताया कि मायावती ने हरिजनों और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया है.

वहीं मोदी सरकार के बारे में पूछने पर महिलाओं ने बताया कि मोदी सरकार में उन्हें कई सुविधाएं मिली हैं. महिलाओं का कहना था कि घर में गैस की सुविधा और सड़कें बनवाई गई. इनकी इच्छा है कि मनरेगा की मजदूरी बढ़ाई जाए. बिजली का बिल बिना लाइट जलाए ही आ जा रहा है. वहीं एक महिला ने बताया कि तीन महीने से गौशाला में चारा काट रहें हैं, लेकिन पैसा अभी तक नहीं आया. मोदी सरकार के बारे में पूछने पर महिलाओं का कहना था कि हमारे घरों में शौचालय बन गए हैं. पहले लड़कियों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब सुविधा हो गई है.

दलित महिलाओं में मायावती को लेकर दिखा गुस्सा.

इस दौरान महिलाओं से बात करने पर यह साफ हो गया कि नेताओं की जुमलेबाजी अब चलने वाली नहीं है साथ ही विकास को लेकर लोग जागरुक हो गए हैं. सभी अपने हित को समझ रहें हैं. वहीं मौजूद महिलाओं का कहना था कि अब वे जातिगत वोटर न बनते हुए विकास के मुद्दों पर वोट करेंगी.

फतेहपुर: लोकसभा 2019 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जनता अपने मत का प्रयोग कर नेता को संसद भेजेगी. जो जनता की बेहतरी के लिए काम करेंगे. फतेहपुर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर सलेमाबाद गौशाला के पास कुछ दलित महिलाओं से मायावती के विषय में पूछने पर सभी गुस्से में आ गईं. इस दौरान एक महिला ने बताया कि मायावती ने हरिजनों और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया है.

वहीं मोदी सरकार के बारे में पूछने पर महिलाओं ने बताया कि मोदी सरकार में उन्हें कई सुविधाएं मिली हैं. महिलाओं का कहना था कि घर में गैस की सुविधा और सड़कें बनवाई गई. इनकी इच्छा है कि मनरेगा की मजदूरी बढ़ाई जाए. बिजली का बिल बिना लाइट जलाए ही आ जा रहा है. वहीं एक महिला ने बताया कि तीन महीने से गौशाला में चारा काट रहें हैं, लेकिन पैसा अभी तक नहीं आया. मोदी सरकार के बारे में पूछने पर महिलाओं का कहना था कि हमारे घरों में शौचालय बन गए हैं. पहले लड़कियों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब सुविधा हो गई है.

दलित महिलाओं में मायावती को लेकर दिखा गुस्सा.

इस दौरान महिलाओं से बात करने पर यह साफ हो गया कि नेताओं की जुमलेबाजी अब चलने वाली नहीं है साथ ही विकास को लेकर लोग जागरुक हो गए हैं. सभी अपने हित को समझ रहें हैं. वहीं मौजूद महिलाओं का कहना था कि अब वे जातिगत वोटर न बनते हुए विकास के मुद्दों पर वोट करेंगी.

Intro:फतेहपुर: लोकसभा 2019 की उल्टी गिनती शुरू होइ है। जनता अपने मतो का प्रयोग कर आने वाले भविष्य के लिए नेता को किसी चुनकर संसद भेजेगें। जो जनता के लिए नियम नीति कानून बनाएंगे। जनता क्या सोचकर चुनाव में मतदान करेगी यही जानने ईटीवी भारत पहुंचा गांव में। फतेहपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर सलेमाबाद गौशाला के पास कुछ महिलाएं चारा काट रहीं थी। इनसे बात चीत के दौरान पता चला कि ये मनरेगा के तहत गौशाला के लिए चारा काट रहीं थी। बातचीत में ही बताई की ये दलित जाती से है। जब इनसे मायावती के विषय मे पूछा गया तो सभी गुस्से में आ गई। हाथ मे घास काटने के लिए हंसुआ लिए सुनीता बोलती हैं कि मायावती ने हरिजनों के लिए क्या किया। सब बड़ो के साथ रहती है अपने बैठने के लिए लखनऊ में हाथी बनवाई है। गरीबों के लिए कुछ किया। हम कोरी जाती के हैं अगर मायावती हमें पकड़ती तो हम भी उन्हें पकड़ते। मोदी सरकार के बारे में पूछने पर बोलती है मोदी ने गैस दिया सड़के बनवाई, हम चाहते हैं कि मनरेगा की मजदूरी बढ़ जाए।


Body:वहीं दूसरी महिला ने बताया कि सरकार मनरेगा की मजदूरी 175 से बड़ा दे। बिजली की बिल बिना लाइट जलाए ही आ जा रही है।
वहीं एक महिला ने बताया कि तीन महीने से गौशाला में चारा काट रहें हैं लेकिन पैसा नही आया अभी तक। प्रधान के पास जाते हैं तो बोलते हैं पैसा आया ही नही तो क्या करें। मोदी सरकार के बारे में पूछने ओर बोलती हैं कि हमारे घर शौचालय बन गया। बड़ी बड़ी लड़कियां शौच के लिए बाहर जाती थी लेकिन अब नही जाती। वहीं मनरेगा की मजदूरी सरकार से बढ़ाने की गुजारिश करती हैं। आप हरिजन हैं मायावती के बारे में क्या कहेंगी तुरन्त बोल पड़ती हैं मायावती ने हमारे लिए क्या किया। पार्क बनवाई उससे हमें क्या मिला। जो हमारे लिए करेगा हम भी उसी को वोट करेंगे।


Conclusion:इन महिलाओं से बात करने पर ये तो साफ हो गया कि जो नेता बोलते हैं जमीनी हकीकत कुछ और हैं। अब लोग जागरूक हो गए हैं सभी अपने हित को समझ रहें हैं। ये अब जातिगत वोटर बनने वाले नही हैं ये अपने स्वयं के मुद्दों पर वोट करेंगें।

अभिषेक सिंह फतेहपुर 7860904510
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.