फतेहपुर: क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आबू नगर द्वितीय में बारिश होने पर छत से पानी क्लास रूम में गिरता है. विद्यालय भवन की स्थिति यह है कि कभी भी ध्वस्त हो सकता है. विद्यालय की ऐसी हालत के बाद भी इसके सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
पढ़ें: मिर्जापुर मिड-डे मील मामला: जांच करने पहुंचे आला अधिकारी
स्कूल में दौड़ता है करंट
- विद्यालय में बिजली का पोल लगा है, जहां पूरे मोहल्ले के तारों का जखीरा है.
- जर्जर स्कूल के टपकती छतों के कारण पूरे स्कूल में करंट दौड़ रहा है.
- स्कूल में इस समय 183 बच्चे पढते हैं.
- ऐसे जर्जर भवन में इन मासूमों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है.
- स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में करंट से दहशत का माहौल बना हुआ है.
- बारिश में छत से पानी आने और बिजली करंट आने से बच्चों को शिक्षक बाहर पढ़ाने पर मजबूर हैं.
भवन की स्थिति अत्यंत की जर्जर है. ऐसे में बच्चों को यहां पढ़ाने में डर लगता है. बारिश के समय तो स्कूल में करंट भी आ जाता है. किसी तरह बच्चों को स्कूल से बाहर निकालकर दूसरे स्कूल में पढ़ाया जाता है. इसकी शिकायत अधिकारी से की गई है, लेकिन कोई नहीं कार्यवाही हुई.
-मोनिका मिश्रा, प्रधानाध्यापिका