फतेहपुरः शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की जिम्मेदारी पुलिस की है. लेकिन इसके बावजूद वो अगर ड्यूटी में लापरवाही बरतने लगें, तो कानून व्यवस्था का क्या होगा. जिले के किशनपुर थाने के लॉकअप में बंद शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन अभीतक उनके हाथ खाली हैं.
लॉकअप से फरार हुए अपराधी
जिले के खखरेरू गांव के रहने वाला शातिर बदमाश आरिफ पुत्र मुबारक अली को गुरुवार की शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस की गिरफ्त में आये आरिफ को आज सुबह चालान किया जाना था. बताया जा रहा है कि थाने के लॉकअप में बंद शातिर आरिफ पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. दरअसल, उसने ठंड लगने से तबियत खराब होने का नाटक किया था. जिसके झांसे में आये पुलिस वालों ने उसे लॉकअप से निकालकर आग तापने के लिए अलाव के पास बैठाया था. कुछ देर हाथ सेंकने के बाद वो मौका देख सिपाही की आंख में धूल झोंककर वो फरार हो गया. हालांकि पुलिस के मुताबिक उसे पकड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना किशनपुर पंथारी सरोज ने कहा है कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाई गयी है. जल्द ही उसे दोबारा पकड़ लिया जायेगा. लेकिन अपराधी का लॉकअप से फरार हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करता है.