ETV Bharat / state

फतेहपुर में ताजिया देख रही महिलाएं छज्जा गिरने से घायल

फतेहपुर में ताजिया देख रही महिलाएं छज्जा गिरने से घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 4:38 PM IST

फतेहपुरः जनपद फतेहपुर में मोहर्रम के ताजिया देखने के लिए छज्जे पर बैठी पांच महिलाएं शनिवार को देर रात हादसे का शिकार हो गई. छज्जा गिरने से महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जनपद के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव में शनिवार की देर रात मोहर्रम के दौरान ताजिया उठाने का कार्यक्रम चल रहा था. तभी एक मकान के ऊपर छज्जे में बैठकर कुछ महिलाएं ताजिया का दीदार कर रही थीं. तभी ताजिया निकलने के दौरान ही छज्जा भरभरा कर ढह गया. इससे पांच महिलाएं छज्जे से नीचे आ गिरीं. अचानक हुए हादसे को देखकर भीड़ में हड़कंप मच गया. घायल हुई महिलाओं में गांव की अनुसुइया, सीता, रामपति, शबाना व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं को तुरन्त स्थानीय अस्पताल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार कर उनकी गम्भीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करने के लिए रेफर कर दिया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है.


जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. पीके सिंह ने बताया कि कुछ महिलाएं घायल अवस्था में जिला अस्पताल में लाई गई थीं. उनका इलाज किया गया है. अब महिलाओं की हालत खतरे से बाहर हैं. वहीं, हुसैनगंज थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मोहम्मदपुर कला गांव में ताजिया के दौरान छज्जे से महिलाओं के गिरने की सूचना मिली थी. उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. अब उनकी स्थिति चिकित्सकों द्वारा सामान्य बताई जा रही है.

फतेहपुरः जनपद फतेहपुर में मोहर्रम के ताजिया देखने के लिए छज्जे पर बैठी पांच महिलाएं शनिवार को देर रात हादसे का शिकार हो गई. छज्जा गिरने से महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जनपद के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव में शनिवार की देर रात मोहर्रम के दौरान ताजिया उठाने का कार्यक्रम चल रहा था. तभी एक मकान के ऊपर छज्जे में बैठकर कुछ महिलाएं ताजिया का दीदार कर रही थीं. तभी ताजिया निकलने के दौरान ही छज्जा भरभरा कर ढह गया. इससे पांच महिलाएं छज्जे से नीचे आ गिरीं. अचानक हुए हादसे को देखकर भीड़ में हड़कंप मच गया. घायल हुई महिलाओं में गांव की अनुसुइया, सीता, रामपति, शबाना व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं को तुरन्त स्थानीय अस्पताल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार कर उनकी गम्भीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करने के लिए रेफर कर दिया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है.


जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. पीके सिंह ने बताया कि कुछ महिलाएं घायल अवस्था में जिला अस्पताल में लाई गई थीं. उनका इलाज किया गया है. अब महिलाओं की हालत खतरे से बाहर हैं. वहीं, हुसैनगंज थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मोहम्मदपुर कला गांव में ताजिया के दौरान छज्जे से महिलाओं के गिरने की सूचना मिली थी. उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. अब उनकी स्थिति चिकित्सकों द्वारा सामान्य बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का करीबी अधिवक्ता विजय मिश्रा लखनऊ से गिरफ्तार, जेल भेजा गया

ये भी पढ़ेंः पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार की पोतियों को किडनैप करने का प्रयास, स्कूल के बाहर हुआ हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.