ETV Bharat / state

शिक्षक की पिटाई से टूटा बच्चे का हाथ, मां ने की कार्रवाई की मांग - फतेहपुर में शिक्षक ने बच्चे को पीटा

फतेहपुर में शिक्षक की पिटाई से एक बच्चे का हाथ टूट गया. इससे नाराज बच्चे की मां ने तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में बीएसए ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है.

fatehpur
fatehpur
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 10:05 PM IST

फतेहपुर: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शिक्षा के मंदिर में एक टीचर ने मासूम की पिटाई कर दी. पिटाई में बच्चे का हाथ टूट गया. इससे नाराज बच्चे की मां ने थाना जहानाबाद में तहरीर देकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.

जहानाबाद थाना क्षेत्र की रोटी गांव की रहने वाली एक महिला राधादेवी ने पुलिस को तहरीर दी है. इसमें बताया है कि उसका 9 वर्षीय बेटा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है. गुरुवार सुबह वह स्कूल पढ़ने गया था, वहां उसका एक बच्चे से विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्मा ने उसके बच्चे को डंडे से मारा-पीटा. इससे बच्चे का हाथ टूट गया. इस पर रोते हुए बच्चा घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी.

बच्चे की मां ने की कार्रवाई की मांग
बच्चे की मां ने की कार्रवाई की मांग

परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंचे. परिजनों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां एक्सरे कराया गया. एक्सरे रिपोर्ट में बच्चे का हाथ फ्रैक्चर बताया गया. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. बीईओ को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है. यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर आरोपी शिक्षक पर कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले में जानकारी करने के लिए थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया. लेकिन, बात नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें: स्कूल जा रहे साइकिल सवार भाईयों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

फतेहपुर: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शिक्षा के मंदिर में एक टीचर ने मासूम की पिटाई कर दी. पिटाई में बच्चे का हाथ टूट गया. इससे नाराज बच्चे की मां ने थाना जहानाबाद में तहरीर देकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.

जहानाबाद थाना क्षेत्र की रोटी गांव की रहने वाली एक महिला राधादेवी ने पुलिस को तहरीर दी है. इसमें बताया है कि उसका 9 वर्षीय बेटा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है. गुरुवार सुबह वह स्कूल पढ़ने गया था, वहां उसका एक बच्चे से विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्मा ने उसके बच्चे को डंडे से मारा-पीटा. इससे बच्चे का हाथ टूट गया. इस पर रोते हुए बच्चा घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी.

बच्चे की मां ने की कार्रवाई की मांग
बच्चे की मां ने की कार्रवाई की मांग

परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंचे. परिजनों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां एक्सरे कराया गया. एक्सरे रिपोर्ट में बच्चे का हाथ फ्रैक्चर बताया गया. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. बीईओ को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है. यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर आरोपी शिक्षक पर कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले में जानकारी करने के लिए थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया. लेकिन, बात नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें: स्कूल जा रहे साइकिल सवार भाईयों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.