फतेहपुरः जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. क्षेत्र के थुरियानी गांव में पुरानी रंजिश में गांव के ही कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया. इसके बाद उस पर फायरिंग हुई और आरोपी फरार हो गए. आनन-फानन में उसे फतेहपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अब वो खतरे से बाहर है. मामले में परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित मिश्रीलाल के चेचरे भाई जयचंद ने बताया कि गांव में उसका कुछ महीने पहले भूल्ली के लड़के से विवाद हो गया था. शनिवार को मिश्रीलाल गांव के बाहर एक चबूतरे पर कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था. सभी आपस में बातचीत कर रहे था. तभी भूल्ली का बड़ा लड़का वहां आया और उससे बहस करने लगा. देखते ही देखत बात काफी बढ़ गई. इसी बीच उसका छोटा भाई नीरज मौके पर आया और उसने तमंते से मीश्रीलाल को गोली मार दी. इस दौरान मिश्रीलाल ने अपना हाथ लगाकर बचने की कोशिश की. लेकिन, छर्रे से उसके चेहरे समेत कई जगह गंभीर चोट लग गई. उधर, भूल्ली के दोनों लड़के मौके से फरार हो गए.
जयचंद के अनुसार, उसने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आनन-फानन में मिश्रीलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद मिश्रीलाल अब खतरे से बाहर है. जिला अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर आदर्श ने बताया कि युवक को पास से गोली मारी गई है. युवक के जबड़े का एक्स-रे किया गया है. हालांकि, युवक अब खतरे से बाहर है. वहीं, परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गाजीपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा कच्छा-बनियान गिरोह का सरगना, गोली लगने से हुआ घायल