ETV Bharat / state

लव जिहाद के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई, मकान पर चला बुलडोजर

फतेहपुर में रेप के बाद हत्या के आरोपी के खिलाफ जिला प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर की कार्रवाई की. प्रशासन ने आरोपी के मकान को जमींदोज कर दिया.

action against love Jihad accused
action against love Jihad accused
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 7:16 PM IST

लव जिहाद के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

फतेहपुर: लव जिहाद के मामले में रेप के बाद हत्या के आरोपी पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन ने लव जिहाद के आरोपी सोनू उर्फ सिकन्दर के शेष बचे हुए मकान को जमींदोज करने के लिए बुल्डोजर से कार्रवाई शुरु कर दी. कार्रवाई के दौरान क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं, पुलिस के दबाव के बाद लवजिहाद मामले के सह आरोपी भाई छोटू घोषी और पिता इस्लाम घोषी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.

बता दें कि जनपद के बिंदकी थाना क्षेत्र के फरीदपुर में एक मैरिज हॉल के पीछे बीते गुरुवार (22 जून) देर रात एक 19 वर्षीय युवती घायल अवस्था में मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने युवती को फतेहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया था. हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने कानपुर हैलेट के लिए युवती को रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान बीती 26 जून सोमवार को युवती की मौत हो गई. पुलिस ने युवती के फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी.

बिंदकी थाना क्षेत्र के फरीदपुर के एक गेस्ट हाउस से 500 मीटर की दूरी पर एक युवती मरणासन्न हालत में पाई गई थी. पुलिस ने युवती की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित कर अस्पताल में भर्ती कराया था. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर कानपुर रेफर कर दिया था. कानपुर हैलेट में इलाज के दौरान सोमवार को युवती की मौत हो गई थी. पुलिस ने युवती के फोन कॉल डिटेल्स के माध्यम से आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी सिकंदर सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज का रहने वाला था, जो ज्वालागंज में ही घोषी ट्रेवेल्स एजेंसी चलाता था. उसने युवती से सोनू बनकर दोस्ती की थी और उससे बात करता था. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गया था.

परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाकर मामले की पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. युवती का शव मंगलवार को घर पहुंचने के बाद से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. लोगों ने बुलडोजर की कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया था. जिला प्रशासन ने आरोपी के घर पर पहली बार 27 जून को बुलडोजर की कार्रवाई की थी. लेकिन, उस दिन केवल आधे मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई थी. वहीं मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी अवधेश निगम ने बताया कि मकान दबंगई के दम पर अनाधिकृत बना हुआ था इसलिए कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें: दलित महिला से छेड़खानी करने वाले को चार वर्ष का कारावास

लव जिहाद के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

फतेहपुर: लव जिहाद के मामले में रेप के बाद हत्या के आरोपी पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन ने लव जिहाद के आरोपी सोनू उर्फ सिकन्दर के शेष बचे हुए मकान को जमींदोज करने के लिए बुल्डोजर से कार्रवाई शुरु कर दी. कार्रवाई के दौरान क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं, पुलिस के दबाव के बाद लवजिहाद मामले के सह आरोपी भाई छोटू घोषी और पिता इस्लाम घोषी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.

बता दें कि जनपद के बिंदकी थाना क्षेत्र के फरीदपुर में एक मैरिज हॉल के पीछे बीते गुरुवार (22 जून) देर रात एक 19 वर्षीय युवती घायल अवस्था में मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने युवती को फतेहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया था. हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने कानपुर हैलेट के लिए युवती को रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान बीती 26 जून सोमवार को युवती की मौत हो गई. पुलिस ने युवती के फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी.

बिंदकी थाना क्षेत्र के फरीदपुर के एक गेस्ट हाउस से 500 मीटर की दूरी पर एक युवती मरणासन्न हालत में पाई गई थी. पुलिस ने युवती की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित कर अस्पताल में भर्ती कराया था. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर कानपुर रेफर कर दिया था. कानपुर हैलेट में इलाज के दौरान सोमवार को युवती की मौत हो गई थी. पुलिस ने युवती के फोन कॉल डिटेल्स के माध्यम से आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी सिकंदर सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज का रहने वाला था, जो ज्वालागंज में ही घोषी ट्रेवेल्स एजेंसी चलाता था. उसने युवती से सोनू बनकर दोस्ती की थी और उससे बात करता था. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गया था.

परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाकर मामले की पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. युवती का शव मंगलवार को घर पहुंचने के बाद से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. लोगों ने बुलडोजर की कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया था. जिला प्रशासन ने आरोपी के घर पर पहली बार 27 जून को बुलडोजर की कार्रवाई की थी. लेकिन, उस दिन केवल आधे मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई थी. वहीं मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी अवधेश निगम ने बताया कि मकान दबंगई के दम पर अनाधिकृत बना हुआ था इसलिए कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें: दलित महिला से छेड़खानी करने वाले को चार वर्ष का कारावास

Last Updated : Jul 5, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.