फतेहपुर: स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें अपना सर नेम गांधी हटाकर फिरोज कर लेना चाहिए. इस बयान पर बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और पूर्व सांसद राकेश सचान ने कहा कि यह साध्वी के शिक्षा का स्तर है. उन्हें लगा होगा फिरोज मुसलमान होगें. साध्वी जी ने कौशाम्बी से पढ़ाई की है और वहां कैसी पढ़ाई होती है, सभी जानते हैं.
राकेश सचान ने प्रेस कांफ्रेंस कर के उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार केवल धार्मिक कट्टरता की राजनीति कर रही है. ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए संघर्ष कर रही है.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: रोडवेज डिपो कमाई में सबसे आगे, प्रदेश में सातवां स्थान
राकेश सचान ने कहा कि सरकार देश के प्रमुख मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आज CAA और NRC लाकर धार्मिक उन्माद फैला रही है. कांग्रेस पार्टी भी दूसरे देश से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने का समर्थन करती है, लेकिन देश के लोगों से नागरिक होने का प्रमाण मांग रही है.
उन्होंने कहा कि NPR के माध्यम के लोगों की गणना की जा रही है, जबकि देश में हर दस वर्ष पर जनगणना होती है. अगर सरकार NPR लागू करती भी है तो इसमें जाति के आधार पर गणना क्यों नहीं कर रही है.