फतेहपुरः मंगलवार को जिले के स्वामी विज्ञानानंद इंटर कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्यालय में पढ़ने आए बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. आंखों में तेज जलन और खांसी की शिकायत के बाद विद्यालय के 53 बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. दरअसल, कॉलेज की कुछ दूरी पर कोल्ड स्टोरेज और मिल्क प्लांट की चिमनी से राख युक्त जहरीला धुंआ निकलता है, जो बच्चों के लिए काफी नुकसानदायक होता है.
बच्चों की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप
- मामला जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरबेशाबाद गांव स्थित स्वामी विज्ञानानंद इंटर कॉलेज का है.
- यहां मंगलवार को स्कूल आएं बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी.
- बच्चों की आंखों में जलन और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी.
- बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
- कॉलेज से कुछ दूरी पर एक कोल्ड स्टोर और मिल्क प्लांट स्थित है.
- मिल्क प्लांट की चिमनी से निकलने वाला जहरीला धुंआ सीधे बच्चों पर असर करता है.
इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: कलम के बजाय बच्चों के हाथों में थमा दी झाड़ू, क्या होगा मासूमों का भविष्य?
इस सम्बंध में कई बार मिल्क प्लांट के मालिक से दिन के समय प्लांट न चलाने के लिए कहा गया था. इसके बावजूद विद्यालय के समय पर मिल्क प्लांट चलाया जाता है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.
-संजय गुप्ता, अध्यापक