ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव: सपा विधायक समेत 191 लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस से नोकझोंक

फतेहपुर में नगर निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान सपा पर बड़ी कार्रवाई हुई है. समाजवादी पार्टी इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुई कई गंभीर आरोप लगा रही है.

फतेहपुर में नगर निकाय चुनाव
फतेहपुर में नगर निकाय चुनाव
author img

By

Published : May 2, 2023, 9:37 AM IST

नोकझोंक का वीडियो

फतेहपुरः नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस दौरान आचार सहिंता के नियमों की धज्जियां भी खूब उड़ाई जा रही हैं. ताजा मामला जिले के मसवानी मोहल्ले का है. यहां सदर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान उतरे राजकुमार मौर्य और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी एनुल आबदीन उर्फ हुमायूं बिना परमिशन के ही भीड़ लेकर जुलूस निकालने चल दिए. इनके साथ सपा विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी भी मौजूद थे. जानकारी होने पर सदर कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी बीच सदर कोतवाल से सपा विधायक की जमकर नोकझोंक हुई. कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा की तहरीर पर सपा प्रत्याशी समेत 191 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया.

कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि वह रविवार शाम बाकरगंज चौकी प्रभारी के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजकुमार मौर्य और मसवनी मोहल्ला से सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी एनुल आबदीन उर्फ हुमायूं उनके समर्थक बिना परमिशन के भीड़ लेकर जुलूस के साथ चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे थे. सूचना पर पुलिस बल के साथ बाकरगंज तिराहा पहुंचने पर परमिशन लेटर दिखाने को कहा गया, जो उनके पास नहीं था. इसके बाद 41 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

इस कार्रवाई को लेकर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सदर नगर पालिका के चुनाव में हार के डर से सत्ता के हनक पर मुकदमा दर्ज करवा रही है. लेकिन, सपा का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. फतेहपुर में सदर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर जीत के लिए भाजपा और सपा दोनों ही पूरे दमखम के साथ लगी हुई हैं. पिछली बार सपा प्रत्याशी ने भाजपा के प्रत्याशी को 3 हजार वोट से हरा दिया था. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यह सीट किस पार्टी के खाते में जाती है.

ये भी पढ़ेंः आजम खान ने बताया सपा में अपनी हैसियत का किस्सा, खेला मुस्लिम कार्ड

नोकझोंक का वीडियो

फतेहपुरः नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस दौरान आचार सहिंता के नियमों की धज्जियां भी खूब उड़ाई जा रही हैं. ताजा मामला जिले के मसवानी मोहल्ले का है. यहां सदर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान उतरे राजकुमार मौर्य और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी एनुल आबदीन उर्फ हुमायूं बिना परमिशन के ही भीड़ लेकर जुलूस निकालने चल दिए. इनके साथ सपा विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी भी मौजूद थे. जानकारी होने पर सदर कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी बीच सदर कोतवाल से सपा विधायक की जमकर नोकझोंक हुई. कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा की तहरीर पर सपा प्रत्याशी समेत 191 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया.

कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि वह रविवार शाम बाकरगंज चौकी प्रभारी के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजकुमार मौर्य और मसवनी मोहल्ला से सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी एनुल आबदीन उर्फ हुमायूं उनके समर्थक बिना परमिशन के भीड़ लेकर जुलूस के साथ चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे थे. सूचना पर पुलिस बल के साथ बाकरगंज तिराहा पहुंचने पर परमिशन लेटर दिखाने को कहा गया, जो उनके पास नहीं था. इसके बाद 41 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

इस कार्रवाई को लेकर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सदर नगर पालिका के चुनाव में हार के डर से सत्ता के हनक पर मुकदमा दर्ज करवा रही है. लेकिन, सपा का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. फतेहपुर में सदर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर जीत के लिए भाजपा और सपा दोनों ही पूरे दमखम के साथ लगी हुई हैं. पिछली बार सपा प्रत्याशी ने भाजपा के प्रत्याशी को 3 हजार वोट से हरा दिया था. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यह सीट किस पार्टी के खाते में जाती है.

ये भी पढ़ेंः आजम खान ने बताया सपा में अपनी हैसियत का किस्सा, खेला मुस्लिम कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.