फतेहपुरः लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जनपद में इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए एएसपी खुद सड़क पर उतरे. उन्होंने जगह-जगह लगाए गए बैरियरों का निरीक्षण किया. अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई. इस दौरान 40 लोगों के चालान काटे गए तथा 28 लोगों के नाम रजिस्टर पर नोट किए, जिससे वह लोग बार-बार आ जा न सकें.
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सिर्फ आवश्यक कारणों से ही घर से बाहर निकले. जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ही छूट दी गई है. अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अभी शहरी क्षेत्र में 40 लोगों के चालान काटे गए एवं 28 लोगों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए गए हैं. पूरे जनपद में बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि अभी तक जनपद में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. हालांकि लोगों के सैंपल जांच के लिए लगातार प्रयागराज भेजे जा रहे हैं. वहां से मिलने वाली सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं. इसके मद्देनजर जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं एवं लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.