फतेहपुर : 'पत्नी को मजदूरी कर पढ़ाया. उसे आगे बढ़ाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया. अपने सपने भी कुर्बान कर दिए. बाद में सरकारी नौकरी लगते ही उसके तेवर बदल गए. उसने परिवार से दूरी बना ली. पंचायत सचिव से उसके अफेयर चल रहे हैं, वह उसी के साथ रहती है. बच्चे भी उसी के पास हैं. मैं बच्चों से मिलने पहुंचा तो उसने प्रेमी से मुझे पिटवा दिया. मुझे न्याय चाहिए. जिस पत्नी ने मेरे भरोसे का कत्ल किया उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए'.
ये दर्द चित्रकूट के रैपुरा थाना निवासी सीताशरण पांडेय का है. बुधवार को वह फतेहपुर जिला मुख्यालय पहुंचा. इस दौरान उसने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई. कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी चित्रकूट के थाना कर्वी के एक गांव में 6 मार्च 2011 को हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीकठाक चल रहा था. दोनों से एक बेटी और बेटा हैं. सीताशरण ने आरोप लगाया कि वह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करके अपनी कमाई से ससुराल में मकान बनवाया. पत्नी को पढ़ा-लिखा कर नौकरी के लिए आवेदन कराया. पत्नी को 16 दिसंबर, 2019 को फतेहपुर के एक ब्लॉक में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई. वह दोनों बच्चों के साथ वहीं रहने लगी. इस दौरान ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव से उसका प्रेम- प्रसंग हो गया. इसके बाद वह बच्चों को लेकर उसके साथ ही रहने लगी.
पत्नी ने आरोपों को बताया गलत : सीताशरण ने बताया कि दिल्ली में नौकरी करने के दौरान उसे पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला. इसके बाद वह दिल्ली से फतेहपुर पहुंचा. वह पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए ब्लॉक परिसर में पहुंचा. इस दौरान पंचायत सचिव ने पत्नी के सामने ही उसकी पिटाई कर दी. उसने पत्नी और बच्चों से मिलने भी नहीं दिया. वहां से भगा भी दिया. वहीं पत्नी ने पति की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया है. पत्नी ने बताया कि सीताशरण शराब पीने का आदी है. वह उससे पैसे लेकर हर महीने दिल्ली और मुंबई घूमने चले जाते थे. पैसा खत्म होने के बाद घर आते और शराब पीकर मेरे और बच्चों के साथ मारपीट करते. इस वजह से मैं उनसे अलग रह रही हूं. कुछ ही दिन पहले ब्लाक परिसर में शराब पीकर पहुंचे. अफेयर का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की. इस पर बीडीओ ने डांटकर उसे बाहर करवा दिया. पत्नी का कहना है कि जब उसने पैसे देने बंद कर दिए तो उन पर खुन्नस में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : तलाक के लिए SDM ज्योति मौर्या और आलोक नहीं पहुंचे कोर्ट, अब इस दिन होगी सुनवाई
एसडीएम ज्योति मौर्या के रास्ते पर मथुरा की गीता, सरकारी टीचर बनते ही पति से मांगने लगी तलाक