ETV Bharat / state

सड़क के किनारे मिला युवती का जलता हुआ शव, रेप के बाद हत्या की आशंका - फतेहपुर में क्राइम

यूपी के फतेहपुर में सड़क के किनारे एक युवती का जलता हुआ बरामद हुआ. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवती के रेप के बाद उसकी हत्या करके शव को जलाया जा रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सड़क के किनारे मिला युवती का जलता हुआ शव
सड़क के किनारे मिला युवती का जलता हुआ शव
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 6:59 PM IST

फतेहपुर: जिले में सड़क के किनारे युवती का जलता हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव में अधजली अवस्था में मिले शव की जानकारी के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके का दौरा किया. हालांकि जिस युवती की हत्या किए जाने के बाद शव को सड़क के किनारे जलाया जा रहा था अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानें पूरा मामला
जिले के कंसपुर गुगौली गांव के लोग गुरुवार सुबह जब घर से निकल कर खेतों की तरफ जा रहे तब उन्हें सड़क के किनारे झाड़ियों में एक जलता हुआ शव दिखाई दिया. जलाने वाले लोग जल्दबाजी में शव को लकड़ियों पर रखकर उसमें आग लगाकर फरार हो गए थे. शव को जलता देख ग्रामीणों इस बात की सूचना कल्यानपुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि शव किसी युवती का है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम समेत अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया. आशंका जताई जा रही है कि युवती के रेप के बाद किसी अन्य स्थान पर हत्या किए जाने के बाद कातिल की पहचान मिटाने के लिए इस जगह पर युवती को जला रहे थे लेकिन, ग्रामीणों को देखकर कातिल मौके से फरार हो गए.

खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस की टीम
इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं और मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है. जल्द ही मामले का अनावरण किया जायेगा.

फतेहपुर: जिले में सड़क के किनारे युवती का जलता हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव में अधजली अवस्था में मिले शव की जानकारी के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके का दौरा किया. हालांकि जिस युवती की हत्या किए जाने के बाद शव को सड़क के किनारे जलाया जा रहा था अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानें पूरा मामला
जिले के कंसपुर गुगौली गांव के लोग गुरुवार सुबह जब घर से निकल कर खेतों की तरफ जा रहे तब उन्हें सड़क के किनारे झाड़ियों में एक जलता हुआ शव दिखाई दिया. जलाने वाले लोग जल्दबाजी में शव को लकड़ियों पर रखकर उसमें आग लगाकर फरार हो गए थे. शव को जलता देख ग्रामीणों इस बात की सूचना कल्यानपुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि शव किसी युवती का है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम समेत अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया. आशंका जताई जा रही है कि युवती के रेप के बाद किसी अन्य स्थान पर हत्या किए जाने के बाद कातिल की पहचान मिटाने के लिए इस जगह पर युवती को जला रहे थे लेकिन, ग्रामीणों को देखकर कातिल मौके से फरार हो गए.

खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस की टीम
इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं और मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है. जल्द ही मामले का अनावरण किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.