ETV Bharat / state

प्रेमी का आया फोन, शादी से एक दिन पहले दुल्हन हो गई फरार - फतेहपुर दुल्हन प्रेमी मुकदमा

फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले ही होने वाली दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसके घरवालों ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा (case against lover) दर्ज कराया है. पुलिस युवती की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 6:02 PM IST

फतेहपुर : शादी वाले घर में उस वक्त रंग में भंग पड़ गया जब बारात आने के एक दिन पहले दुल्हन प्रेमी के साथ भाग निकली. घर के लोग शादी की तैयारियों में लगे थे, इसलिए काफी देर तक तो उन्हें इसका पता ही नहीं चला. इसके बाद युवती की खोजबीन शुरू हुई. इसी दौरान पता चला कि 5 दिसंबर को युवती के पास उसके प्रेमी का फोन आया था. इसके बाद मंगलवार सुबह मौका पाकर वह प्रेमी के साथ फरार हो गई. घरवालों ने थाने में प्रेमी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस युवती की तलाश कर रही है.

बता दें कि मलवां थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी 6 दिसंबर को तय थी. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी का रिश्ता बकेवर थाना क्षेत्र से बारात आनी थी. शादी से पहले की सभी रस्में निभाई जा रही थीं. घर में रिश्तेदार भी आ चुके थे. घर में मंगल गीतों के बीच अचानक खलल पड़ गया. मंगलवार सुबह युवती कहीं गायब हो गई. उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी दौरान उसके प्रेम प्रसंग के बारे में घरवालों को जानकारी हुई.

परिजनों ने छानबीन शुरू को तो पता चला कि 5 दिसंबर की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग निवासी सौरभ सोनकर का युवती के पास फोन आया था. चर्चा है कि युवती अपनी शादी तय होने से खुश नहीं थी. मौका पाकर मंगलवार की सुबह प्रेमी के साथ फरार हो गई. अचानक युवती के गायब होने से परिजनों के होश उड़ गए. आस-पड़ोस के रिश्तेदारों के यहां परिजनों ने युवती की खोजबीन की, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. युवती के परिजनों ने पूरे मामले में युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मलवां थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. युवती की तलाशी कराई जा रही है.

फतेहपुर : शादी वाले घर में उस वक्त रंग में भंग पड़ गया जब बारात आने के एक दिन पहले दुल्हन प्रेमी के साथ भाग निकली. घर के लोग शादी की तैयारियों में लगे थे, इसलिए काफी देर तक तो उन्हें इसका पता ही नहीं चला. इसके बाद युवती की खोजबीन शुरू हुई. इसी दौरान पता चला कि 5 दिसंबर को युवती के पास उसके प्रेमी का फोन आया था. इसके बाद मंगलवार सुबह मौका पाकर वह प्रेमी के साथ फरार हो गई. घरवालों ने थाने में प्रेमी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस युवती की तलाश कर रही है.

बता दें कि मलवां थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी 6 दिसंबर को तय थी. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी का रिश्ता बकेवर थाना क्षेत्र से बारात आनी थी. शादी से पहले की सभी रस्में निभाई जा रही थीं. घर में रिश्तेदार भी आ चुके थे. घर में मंगल गीतों के बीच अचानक खलल पड़ गया. मंगलवार सुबह युवती कहीं गायब हो गई. उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी दौरान उसके प्रेम प्रसंग के बारे में घरवालों को जानकारी हुई.

परिजनों ने छानबीन शुरू को तो पता चला कि 5 दिसंबर की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग निवासी सौरभ सोनकर का युवती के पास फोन आया था. चर्चा है कि युवती अपनी शादी तय होने से खुश नहीं थी. मौका पाकर मंगलवार की सुबह प्रेमी के साथ फरार हो गई. अचानक युवती के गायब होने से परिजनों के होश उड़ गए. आस-पड़ोस के रिश्तेदारों के यहां परिजनों ने युवती की खोजबीन की, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. युवती के परिजनों ने पूरे मामले में युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मलवां थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. युवती की तलाशी कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : Watch Video: देशी छोरे संग नीदरलैंड की गोरी मैम ने लिए सात फेरे, दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे

यह भी पढ़ें : शादी समारोह में सात साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.