फतेहपुर: नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रविवार को शहर में पदयात्रा निकाली गयी. जिसमें भारी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. आपको बता दें, बीजेपी देश भर में रैली के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून के बारे में आम जनता को समझाने की कोशिश कर रही है.
इस दौरान पदयात्रा में शामिल कुछ लोग विवादस्पद नारेबाजी भी कर रहे थे. रैली में शामिल लोगों का कहना था कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जनता में गलत धारणा पैदा की है. उसको समझाने के लिए रैली का आयोजन किया गया है. उनका मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता लेने का नहीं, बल्कि नागरिकता देने का काम करता है.