फतेहपुर: जनपद में हाईवे पर कार खड़ी कर केट काटने और आतिशबाजी करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के ऊपर 5 केक रखे हैं, जिन्हे युवक काट कर एक दूसरे को खिलाते हैं. इसके बाद हाईवे पर घंटो आतिशबाजी करते दिख रहे हैं. केक काटकर जश्न मनाने की 23 सेकेंड की रील भी बनाई गई है. इसके बाद 18 सेकेंड के वीडियो में एक युवक हाथ में आतिशबाजी लेकर हाईवे पर घूम-घूमकर पटाखे छोड़ रहा है.
जानकारी करने पर पता चला कि केक काटकर जश्न मनाने का वीडियो जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे का है. वहीं, वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है. खागा कोतवाल तेज बहादुर सिंह का कहना है कि गाड़ी पर रखकर केक काटने व आतिशबाजी करने का वायरल वीडियो जानकारी में आया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो में दिखाई दे रहे सभी युवकों को तलाश की जा रही है. फिलहाल, मामले में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.
गौरतलब है कि आजकल लोग सेखी बघारने के लिए सड़क पर अपनी कार खड़ी पर केट कटिंग और आतिशबाजी भी करते हैं. इससे पहले भी यूपी के कई जिलों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है. बता दें कि इस तरह सड़क पर आतिशबाजी करना, केट काटना और गाड़ी में म्यूजिक बजाना यातायात नियमों का उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें: Crime News : सड़क पर जन्मदिन मना रहे युवकों ने दो भाइयों को मारपीट कर किया लहूलुहान
यह भी पढ़ें: बीच सड़क पर भाजपा नेता ने मनाया जन्मदिन, तलवार से काटा केक और हवा में हुई फायरिंग