फतेहपुरः जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक शादी वाले घर में मातम छा गया. निकाह से एक दिन पहले युवती के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. शनिवार को थरियांव थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर सीतापुर गौशाला के पास एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से जा टकराई. बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजावाया. बताया जा रहा है युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था.
दरअसल, क्षेत्र के नरैनी कस्बा के रहने वाले मन्नान की बेटी का रविवार को निकाह होना था. मन्नान का बेटा आदिल (22) अपने मित्र अरशद के साथ बहन की शादी का सामान लेने के लिए फतेहपुर शहर गया हुआ था. बाजार करके घर लौटते समय सीतापुर गौशाला के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई. हादसा होते ही स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े. लेकिन, बाइक की टक्कर इतनी भीषण थी कि आदिल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अरसद गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल अरशद को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा. जहां उसकी हालत स्थिर है. थरियांव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया है. युवक हेलमेट नहीं लगाए हुए थे. अगर लगाए होते तो शायद बच सकते थे.
इधर हादसे की सूचना मिलते ही आदिल के परिजनों में कोहराम मच गया. आदिल की मां मुक्तारून निशा, भाई मतीन, नदीम, बहन सिफा और आईशा सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सड़क हादसे में भाई की मौत की जानकारी मिलते ही बहन शिफा टूट गई. शिफा के आंखों में आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे. कहां रविवार को भाई को निकाह के बाद बहन को घर से विदा करना था और अब बहन इसी दिन भाई के जनाजे को घर से विदा करेगी. आदिल की मौत की जानकारी होते ही लड़के पक्ष के लोग भी नरैनी पहुंच गए. पूरे गांव में शोक का मौहाल है.
ये भी पढ़ेंः रील बनाने के लिए नदी में कूदे तीन दोस्त, एक की डूबकर मौत