ETV Bharat / state

फतेहपुर में धरती का होगा प्राकृतिक श्रृंगार, लगेंगे 35 लाख पौधे - fatehpur forest department

यूपी के फतेहपुर में वन विभाग की तरफ से वृहद वृक्षारोपण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस वर्ष जिले में 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

etv bharat
पौधे.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 5:57 PM IST

फतेहपुर: जनपद में वन विभाग की तरफ से वृहद वृक्षारोपण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. सिर्फ शासन की तरफ से आदेश मिलने का इंतजार है. इस वर्ष जिले में 35 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जोकि पिछले वर्ष से करीब 40 प्रतिशत अधिक है. इसके लिए वन विभाग की तरफ से विभिन्न प्रजातियों के पौधों की नर्सरी तैयार कर ली गई है.

etv bharat
पौधे.

जिले में जलस्तर की बात करें तो प्रतिवर्ष यह नीचे गिरता जा रहा है. इसी का नतीजा है कि जिले के कुल 13 ब्लॉकों में 9 ब्लॉक डार्क जोन घोषित हैं. बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य जलस्तर को सुधारना है. इसके लिए वन विभाग द्वारा तैयार नर्सरी से आम लोगों को निःशुल्क पौधे बांटे जाते हैं, जिससे अधिक से अधिक भूमि पर पौधे लगाए जा सकें.

प्रभागीय वन निदेशक पीएन राय ने बताया कि इस बार जिले में 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 25 पौधशालाओं में करीब 62 लाख पौधों की नर्सरी तैयार कर ली गई है. इनको निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. 1 से 7 जुलाई के बीच पौधरोपण का कार्य प्रस्तावित है. कृषकों की मांग के अनुसार शीशम, सागौन, सहजन, आम, नींबू, अमरूद, अनार, पीपल, कटहल, बरगद समेत कई प्रजातियों के वृक्ष तैयार किए गए हैं. पौधे लोगों की अभिरुचि के अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे.

फतेहपुर: जनपद में वन विभाग की तरफ से वृहद वृक्षारोपण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. सिर्फ शासन की तरफ से आदेश मिलने का इंतजार है. इस वर्ष जिले में 35 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जोकि पिछले वर्ष से करीब 40 प्रतिशत अधिक है. इसके लिए वन विभाग की तरफ से विभिन्न प्रजातियों के पौधों की नर्सरी तैयार कर ली गई है.

etv bharat
पौधे.

जिले में जलस्तर की बात करें तो प्रतिवर्ष यह नीचे गिरता जा रहा है. इसी का नतीजा है कि जिले के कुल 13 ब्लॉकों में 9 ब्लॉक डार्क जोन घोषित हैं. बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य जलस्तर को सुधारना है. इसके लिए वन विभाग द्वारा तैयार नर्सरी से आम लोगों को निःशुल्क पौधे बांटे जाते हैं, जिससे अधिक से अधिक भूमि पर पौधे लगाए जा सकें.

प्रभागीय वन निदेशक पीएन राय ने बताया कि इस बार जिले में 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 25 पौधशालाओं में करीब 62 लाख पौधों की नर्सरी तैयार कर ली गई है. इनको निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. 1 से 7 जुलाई के बीच पौधरोपण का कार्य प्रस्तावित है. कृषकों की मांग के अनुसार शीशम, सागौन, सहजन, आम, नींबू, अमरूद, अनार, पीपल, कटहल, बरगद समेत कई प्रजातियों के वृक्ष तैयार किए गए हैं. पौधे लोगों की अभिरुचि के अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे.

Last Updated : Jun 6, 2020, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.