फतेहपुरः रोजगार की तलाश में छोटे शहरों से बड़े शहरों में गए गरीब मजदूर लॉकडाउन के कारण अपने घरों के लिए निकल रहे हैं. जिले में कोई प्रवेश न कर सके इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्यरत है. इसी क्रम में सोमवार को चेंकिंग के दौरान पुलिस ने एक तरबूज का ट्रक रोका, जिसमें 27 मजदूर छिपे हुए मिले.
जिले की मलवां थाने की पुलिस बैरियर लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इस बीच पुलिस ने तरबूज से भरी एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका, जिसमें 27 मजदूर छिपकर बैठे हुए मिले. मजदूरों को उतारकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह नासिक से प्रयागराज जा रहे हैं. पुलिस ने सभी को बिस्कुट, फल और पानी देकर जनपद के एमजी कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया.
मजदूरों ने बताया कि वह सभी लोग नासिक में मजदूरी करते थे. काम बंद हो जाने के कारण उनके सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया था. इसलिए 250 की संख्या में मजदूर पैदल ही घर के लिए चल दिए थे. मध्य-प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस ने रोका था, जहां से एमपी पुलिस ने अलग-अलग गाड़ी में थोड़े-थोड़े मजदूरों को बैठकर भेज दिया.