ETV Bharat / state

फतेहपुर: 24 लोगों की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 287

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:48 AM IST

फतेहपुर जिले में रविवार को 24 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रभावित इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील करा दिया है.

24 नए कोरोना के मिले मरीज.
24 नए कोरोना के मिले मरीज.

फतेहपुर: जिले में रविवार देर रात को 24 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. बता दें कि यह 15 दिन के अंदर छठी बार है, जब दस से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 287 तक पहुंच चुकी है.

24 नए कोरोना के मिले मरीज.
24 नए कोरोना के मिले मरीज.

संक्रमित महिला की मौत
जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार, 24 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं. इन मरीजों में शहर कोतवाली क्षेत्र के लोगों की संख्या अधिक थी. साथ ही खागा, गाजीपुर, हथगाम, सुल्तानपुर घोष, थाना क्षेत्र के मरीज भी मिले हैं. वहीं एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हो गई. जिले में कोरोना के चलते अब तक कुल दो लोगों की मौत हुई है.

कोरोना मरीजों से संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करने वाले लोगों को ही कंटेनमेंट जोन में आने की छूट है. अन्य सभी लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

कुल 93 एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन बेहद सतर्क नजर आ रहा है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 10,073 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 8,839 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 287 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इन मरीजों में से 187 लोगों को कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कुल एक्टिव केसों की संख्या अभी 93 है.

फतेहपुर: जिले में रविवार देर रात को 24 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. बता दें कि यह 15 दिन के अंदर छठी बार है, जब दस से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 287 तक पहुंच चुकी है.

24 नए कोरोना के मिले मरीज.
24 नए कोरोना के मिले मरीज.

संक्रमित महिला की मौत
जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार, 24 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं. इन मरीजों में शहर कोतवाली क्षेत्र के लोगों की संख्या अधिक थी. साथ ही खागा, गाजीपुर, हथगाम, सुल्तानपुर घोष, थाना क्षेत्र के मरीज भी मिले हैं. वहीं एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हो गई. जिले में कोरोना के चलते अब तक कुल दो लोगों की मौत हुई है.

कोरोना मरीजों से संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करने वाले लोगों को ही कंटेनमेंट जोन में आने की छूट है. अन्य सभी लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

कुल 93 एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन बेहद सतर्क नजर आ रहा है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 10,073 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 8,839 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 287 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इन मरीजों में से 187 लोगों को कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कुल एक्टिव केसों की संख्या अभी 93 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.